हाय रे प्यार! प्रेम प्रसंग को लेकर वाराणसी के काल भैरव मंदिर के पास भिड़े 2 गुट, खूब मारपीट, फिर ये हुआ

Varanasi News: वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के काल भैरव मंदिर के पास स्थित गोलघर इलाके में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है.

Varanasi News

रोशन जायसवाल

24 Feb 2025 (अपडेटेड: 24 Feb 2025, 01:28 PM)

follow google news

Varanasi Conflict News: वाराणसी में एक ओर जहां श्रद्धालु महाकुंभ के दौरान भारी संख्या में काशी पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शहर में अपराध और विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे. वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के काल भैरव मंदिर के पास स्थित गोलघर इलाके में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवकों को सड़क पर एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

प्रेम प्रसंग से शुरू हुआ विवाद

रविवार रात करीब 9 बजे गोलघर इलाके में यह झड़प हुई. बताया जा रहा है कि विवाद की वजह प्रेम प्रसंग था. एक युवक का अपने गुट की महिला रिश्तेदार से प्रेम संबंध था. हालांकि युवक की शादी तय होने के बावजूद वह लगातार महिला को मैसेज भेजता रहा और सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां करता रहा. इसी बात को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए और विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क पर दो गुटों के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए. बीच-बचाव करने के लिए एक महिला ने कोशिश की लेकिन गुस्साए युवक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. इस दौरान काल भैरव मंदिर के दर्शन करने आए श्रद्धालु भी वहां से गुजर रहे थे. लेकिन किसी ने भी झगड़ा रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई.

 

 

मारपीट के बाद दोनों गुट फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झड़प के दौरान कई स्थानीय लोगों ने विवाद को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन गुस्साए युवकों ने किसी की नहीं सुनी. दोनों गुटों ने एक-दूसरे को जमकर पीटा और फिर मौके से फरार हो गए. सभी युवक काल भैरव इलाके के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस को अभी तक इस घटना की कोई शिकायत नहीं मिली है. लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

    follow whatsapp