वाराणसी के राजू को पसंद नहीं आई नई नवेली पत्नी की ये हरकत, शादी के महज 7 दिन कर दिया कांड, अब फंसा!

वाराणसी में शादी के एक हफ्ते बाद ही राजू पाल ने अपनी पत्नी आरती पाल की फोन पर बात करने को लेकर शक के चलते लाठी-डंडों से हत्या कर दी. आरोपी पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

यूपी तक

• 04:53 PM • 17 May 2025

follow google news

Varanasi Crime News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के महज एक हफ्ते बाद ही एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. चौबेपुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में 43 वर्षीय राजू पाल ने अपनी 28 वर्षीय पत्नी आरती पाल की कथित तौर पर लाठी-डंडों से पीटकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या का कारण पति का पत्नी पर शक करना और फोन पर बात करने को लेकर विवाद बताया जा रहा है. यह घटना क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का कारण बन गई है, जबकि आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

हत्या के पीछे शक और झगड़ा बना कारण

बताया जा रहा है कि आरोपी राजू पाल ने अपनी पत्नी आरती को फोन पर बात करने से मना किया था, लेकिन जब वह बार-बार मना करने के बावजूद बात करती रही तो उसने आपा खो दिया. जब उसने आरती को फिर से फोन पर बात करते देखा तो गुस्से में आकर मड़ई में ही उसे बेरहमी से पीट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब गांव के कुछ लोगों ने खेत में बनी मड़ई में नवविवाहिता का शव देखा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और मृतका के पति को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची और राजू से पूछताछ की तो वह संदिग्ध व्यवहार करने लगा और भागने की कोशिश भी की, जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया. आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

हत्या के आरोपी का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार किया गया राजू पाल पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है. साल 2017 में उसने अपनी बहन के प्रेमी की हत्या कर दी थी, जिसके चलते उसे सात साल की सजा हुई थी. नवंबर 2024 में वह जेल से रिहा हुआ था. परिवार वालों को उम्मीद थी कि शादी के बाद राजू का स्वभाव बदल जाएगा. इसी सोच के तहत 9 मई 2025 को उसकी शादी रिश्ते में ही आने वाली आरती पाल से भटौली के दुर्गा मंदिर में कुछ रिश्तेदारों की मौजूदगी में कराई गई थी. यह राजू की तीसरी शादी थी. उसकी पहली दो पत्नियां भी उसके गुस्सैल और हिंसक स्वभाव के चलते उसे छोड़ चुकी थीं.

पुलिस की जांच जारी, मृतका के पिता ने दी तहरीर

वाराणसी के वरुणा जोन की एडीसीपी नीतू कात्यायन ने बताया कि पुलिस को मारपीट की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पूछताछ में राजू के व्यवहार और भागने की कोशिशों से शक और मजबूत हुआ. मृतका के पिता ने थाने में तहरीर दी है और राजू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है.

    follow whatsapp