Taj Mahal night view: चांदनी रात में संगमरमर के सफेद ताजमहल को निहारना किसी सपने से कम नहीं है. यमुना किनारे खड़ा यह मोहब्बत का प्रतीक जब पूर्णिमा की रोशनी में नहाता है, तो उसकी खूबसूरती शब्दों से परे हो जाती है. यही वजह है कि ताजमहल का रात्रि दर्शन दुनियाभर के पर्यटकों के लिए एक अनोखा आकर्षण बन चुका है.
ADVERTISEMENT
ताजमहल का रात्रि दर्शन महीने में केवल पांच दिन ही संभव होता है. पूर्णिमा की रात, उससे दो दिन पहले और दो दिन बाद. यह अनुभव रात 8 बजे से लेकर 11:59 तक के आठ बैचों में कराया जाता है, जहां हर बैच में केवल 50 लोगों को प्रवेश मिलता है. प्रत्येक समूह को 30 मिनट का समय मिलता है, जिसमें वे ताज की चांदनी में चमकती सुंदरता को निहार सकते हैं. टिकट की अधिक जानकारी ताजमहल की आधकारिक वेबसाइट पर मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: ताजमहल में अगर घुस जाएं आतंकी तो कैसे उनसे निपटा जाएगा? देखें वीडियो में
इस दौरान ताजमहल का प्रवेश केवल पूर्व निर्धारित टिकट और आईडी के साथ ही संभव होता है. रात्रि दर्शन के दौरान ताजमहल की खामोशी और उसकी झिलमिलाहट, एक ऐसा माहौल रचती है जो जिंदगी भर के लिए यादगार बन जाता है. यह नजारा प्रेम, इतिहास और प्रकृति के मिलन का एक दुर्लभ संगम है.
ADVERTISEMENT
