वाराणसी एयरपोर्ट पर 15 अगस्त से यात्रियों के चेहरे की पहचान तकनीक का होगा इस्तेमाल

डिजीयात्रा परियोजना का पहला चरण 15 अगस्त से वाराणसी और बेंग्लुरु हवाई अड्डों पर शुरू किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत यात्रियों को…

भाषा

• 03:41 PM • 18 Jul 2022

follow google news

डिजीयात्रा परियोजना का पहला चरण 15 अगस्त से वाराणसी और बेंग्लुरु हवाई अड्डों पर शुरू किया जा रहा है. इस परियोजना के तहत यात्रियों को चेहरे की पहचान तकनीक का इस्तेमाल कर हवाई अड्डे में प्रवेश की अनुमति मिलेगी.

यह भी पढ़ें...

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सोमवार को इस परियोजना पर अपने मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य शामिल थे.

उन्होंने लिखा, ‘‘हवाई अड्डों पर यात्रियों के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया पर हमारी पहली परियोजना ‘डिजी यात्रा’ के कामकाज पर चर्चा की. बेंगलुरू और वाराणसी हवाई अड्डों पर पहले चरण में 15 अगस्त को इसकी शुरूआत होगी.’’ उन्होंने कहा कि इस परियोजना में यात्रियों की निजता का ख्याल रखा जायेगा.

    follow whatsapp