2183.45 करोड़ रुपये की 52 सौगातें... पीएम मोदी वाराणसी को आज क्या-क्या देने वाले हैं, पूरी लिस्ट देखिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी के 51वें दौरे पर हैं. इस दौरान वे ₹2183 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही 9.7 करोड़ किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे. जानें सभी परियोजनाओं की डिटेल.

PM Modi file pic.

रोशन जायसवाल

• 09:43 AM • 02 Aug 2025

follow google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 51वें दौरे पर आ रहे हैं. अपने एक दिवसीय दौरे में पीएम मोदी काशी को ₹2183.45 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 52 परियोजनाओं की बड़ी सौगात देंगे. इन परियोजनाओं से न केवल वाराणसी बल्कि पूरे पूर्वांचल के विकास को गति मिलेगी. पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ करोड़ों किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त भी जारी करेंगे.

यह भी पढ़ें...

2 घंटे, 52 परियोजनाएं और किसानों को सम्मान

पीएम मोदी का यह दौरा सुबह करीब 10:25 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के साथ शुरू होगा. वहां से वे सीधे सेवापुरी ब्लॉक के कालिकाधाम (बनौली) में जनसभा स्थल पर हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे. पीएम मोदी की जनसभा सेवापुरी ब्लॉक के कालिकाधाम (बनौली) में होनी है. 

पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 5000 पुलिसकर्मी, 10 कंपनी पीएसी, एटीएस और एनएसजी का एंटी-ड्रोन सिस्टम चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. पीएम के आंतरिक सुरक्षा घेरे की जिम्मेदारी एसपीजी की होगी. 

9.7 करोड़ किसानों के लिए 20,500 करोड़ की किस्त जारी

जनसभा के मंच से पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) की 20वीं किस्त भी जारी करेंगे. इस किस्त के तहत देश भर के लगभग 9.7 करोड़ किसानों के खातों में ₹20,500 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे. यह धनराशि सीधे किसानों के सम्मान के रूप में उनके बैंक खातों में पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: PM-KISAN 20th Instalment: वाराणसी से आज PM मोदी 9.7 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे 20500 करोड़ रुपये

दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को मिलेंगे सहायक उपकरण

पीएम मोदी इस मौके पर भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत काम करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एलिम्को (ALIMCO) की ओर से चुनिंदा दिव्यांगजनों को अपने हाथों से सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे. इसके बाद कुल 2025 दिव्यांगजनों को उपकरण बांटे जाएंगे.

लोकार्पण और शिलान्यास: परियोजनाओं की पूरी लिस्ट

पीएम मोदी आज जिन 52 परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं, उनमें से कुछ का लोकार्पण होगा और कुछ का शिलान्यास.

565.35 करोड़ की लागत वाली 14 परियोजनाएं जिनका लोकार्पण होगा:

सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर: वाराणसी-भदोही फोरलेन मार्ग (₹269.10 करोड़), मोहनसराय अदलपुरा रोड पर आरओबी (₹42.22 करोड़), रामनगर पीएसी में बैरक निर्माण (₹2.54 करोड़).

पर्यटन और संस्कृति: गंगा किनारे के 8 घाटों का पुनर्विकास (₹22 करोड़), कालिका धाम मंदिर का पुनर्विकास (₹2.56 करोड़), रंगीलदास कुटिया में तालाब और घाट का निर्माण (₹1.77 करोड़).

स्वास्थ्य: होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और बीएचयू कैंसर हॉस्पिटल में रेडिएशन मशीन, रोबोटिक सर्जरी यूनिट व सीटी स्कैन मशीन (₹73.30 करोड़).

जल परियोजनाएं: जल जीवन मिशन के तहत 47 पेयजल परियोजनाएं (₹129.97 करोड़), दुर्गाकुंड में जलशोधन और संरक्षण (₹3.40 करोड़).

अन्य: एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (₹1.85 करोड़), नगर निगम के 53 स्कूलों का कायाकल्प (₹7.89 करोड़).

1618.10 करोड़ की लागत वाली 38 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा:

सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर: दालमंडी रोड का चौड़ीकरण (₹215.88 करोड़), बिजली के तारों का अंडरग्राउंड कार्य (₹881.56 करोड़), फुलपुर सिंधोरा रोड पर आरओबी (₹52.33 करोड़), कई ग्रामीण और संपर्क मार्गों का निर्माण.

स्वास्थ्य और शिक्षा: होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल (₹85.72 करोड़), राजकीय लाइब्रेरी एलटी कॉलेज का निर्माण (₹19.71 करोड़).

पर्यटन और संस्कृति: 26 स्वतंत्रता सेनानी मेमोरियल पार्क (₹18.26 करोड़), कर्मदेश्वर मंदिर का कायाकल्प (₹4.87 करोड़), कपिलधारा और तिब्बती मंदिर पर फसाड लाइटिंग (₹2.49 करोड़), मुंशी प्रेमचंद आवास का म्यूजियम के रूप में विकास (₹11.82 करोड़).

शहरी विकास: अस्सी घाट पर मल्टीलेबल पार्किंग (₹9.84 करोड़), पीलीकोठी में कूड़ा कंपेक्टर व ट्रांसफर स्टेशन (₹5.69 करोड़), सारनाथ और रामनगर में सिटी फैसिलिटी सेंटर.

    follow whatsapp