कौन हैं मुरादाबाद के फेमस यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान जिनके खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया है केस?

मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के रहने वाले यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान इन दिनों मुश्किलों में फंस गए हैं. बता दें कि पुलिस की वर्दी पहन रौब दिखाते हुए अब्दुल्ला के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसपर पुलिस ने अब केस दर्ज कर लिया है.

यूपी तक

28 Oct 2023 (अपडेटेड: 28 Oct 2023, 04:57 AM)

follow google news

Moradabad News: मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र के रहने वाले यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान इन दिनों मुश्किलों में फंस गए हैं. दरअसल, यूट्यूबर ने पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड किया. मगर अब अब्दुल्ला अपने इसी वीडियो की वजह से मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि पुलिस की वर्दी पहन रौब दिखाते हुए अब्दुल्ला के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसपर पुलिस ने अब केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

कौन है अब्दुल्ला पठान?

दरअसल, अब्दुल्ला पठान एक यूट्यूबर हैं. अब्दुल्ला अपने यूट्यूब चैनल पर आए दिन तरह-तरह की वीडियो अपलोड करते हैं. उनके चैनल पर एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. इस बीच अब्दुल्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह पुलिस की वर्दी में नजर आए. वायरल वीडियो में अब्दुल्ला पुलिस की वर्दी पहन नारियल को अपने हाथों तोड़ते और अपनी ताकत का प्रदर्शन करते दिखे थे.

पुलिस ने लिया एक्शन

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कुंदरकी थाने में आरोपी अब्दुल्ला पठान के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp