मऊ : चुनाव प्रचार पर निकले भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर युवक ने फेंकी स्याही, वीडियो आया सामने

Ghosi By-Election: घोसी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के ऊपर रविवार एक व्यक्ति ने काली स्याही फेंक…

यूपी तक

20 Aug 2023 (अपडेटेड: 20 Aug 2023, 09:55 AM)

follow google news

Ghosi By-Election: घोसी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) के ऊपर रविवार एक व्यक्ति ने काली स्याही फेंक दी. बता दें कि रविवार को दारा सिंह चौहान चुनाव प्रचार के लिए निकले थे इसी दौरान उनपर किसी व्यक्ति ने काली स्याही फेंक दी. घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया. स्याही फेंकने के बाद युवक फरार हो गया है फिलहाल पुलिस उसके तलाश में जुटी है. इस घटना एक वीडियो भी सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

वहीं इस घटना को बीजेपी के जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, ‘ये जिसने भी किया है उसे पर प्रशासन एक्शन लेगा. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार चल रही है, कुछ लोग ये बात भूल गए है. आरोपी पर पुलिस जरूर एक्शन लेगा.’

भाजपा प्रत्याशी हैं दारा सिंह चौहान

बता दें कि दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई घोसी विधानसभा पर उपचुनाव होने हैं. हाल ही में समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान ने पार्टी के साथ-साथ विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था. सपा से इस्तीफा देने के बाद दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हो गए थे. ऐसी चर्चा है कि दारा सिंह चौहान को योगी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

इस दिन होगा उपचुनाव

गौरतलब है कि मऊ जनपद की घोसी विधानसभा सीट पर 5 सितंबर को मतदान होना है, जबकि मतों की गिनती 8 सितंबर को की जानी है. ये सीट इसलिए भी खास है कि साल 2022 में हुई विधानसभा चुनावों में भाजपा (BJP) छोड़ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हुए दारा सिंह चौहान ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. बता दें कि दारा सिंह चौहान अब एक बार फिर सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं. आपको बता दें कि साल 2019 में हुए उपचुनाव में इस सीट पर भाजपा के विजय राजभर ने जीत दर्ज की थी.

    follow whatsapp