Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक डॉक्टर पर ही धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है. दरअसल हिंदू बच्चे के परिजन अपने बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करवाने के लिए डॉक्टर के पास आए थे. आरोप है कि डॉक्टर ने बिना माता-पिता को जानकारी दिए, मासूम का खतना कर दिया. परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है. मामले की जानकारी हिंदू संगठनों को लगी तो उन्होंने भी अस्पताल में जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
बच्चे को होती थी बोलने में दिक्कत लेकिन डॉक्टर ने कर दिया खतना?
ये पूरा मामला थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर से सामने आया है. यहां रहने वाले हरिमोहन यादव ने बताया कि उनके ढाई साल के बच्चे को बोलने में दिक्कत होती थी. उसकी जीभ का ऑपरेशन होना था. इस ऑपरेशन के बाद बच्चा बोलने लगता है.
मासूम के पिता का आरोप है कि हम तो डॉक्टर के पास बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करवाने के लिए आए थे. मगर उन्होंने बच्चे का खतना कर दिया. पीड़ित पिता ने डॉक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पिता का यह भी कहना है कि डॉक्टर ने उन्हें किसी बात की जानकारी नहीं दी और उन्होंने बच्चे का खतना कर दिया.
लगे आरोपों पर डॉक्टर ने दी ये सफाई
बच्चे के परिजनों ने बरेली के स्टेडियम रोड स्थित डॉक्टर एवं खान अस्पताल के संचालक डॉ जावेद खान पर खतना करने का आरोप लगाया है. इन आरोपों पर डॉ जावेद खान ने कहा है कि बच्चे के प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन था और उसे परेशानी थी. इस बात की जानकारी उसके माता-पिता को भी दे दी गई थी.
डॉक्टर का कहना है कि बच्चे की हालत को लेकर उन्होंने पहले एक अन्य सर्जन डॉक्टर से भी बात की थी. ऑपरेशन से पहले बच्चे के माता-पिता की भी राय ली गई थी. सुबह ऑपरेशन करने के बाद हमने बच्चे को ठीक करके उसके माता-पिता को भी दे दिया. मगर तभी परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया. जिसे परिजन खतना समझ रहे हैं दरअसल वह एक कट है, जिसे हमें इंफेक्शन रोकने के लिए लगाना पड़ता है. डॉक्टर का कहना है कि अगर हम कट नहीं लगाते तो बच्चे के शरीर में इंफेक्शन फैल जाता. जिसे परिजन खतना समझ रहे हैं, वह खतना नहीं बल्कि एक कट का निशान है.
धर्म परिवर्तन का आरोप लगा
बता दें कि मामले की जानकारी मिलने के फौरन बाद हिंदू संगठन भी मौके पर अस्पताल आ गए. हिंदू संगठनों का आरोप है कि अस्पताल में धर्म परिवर्तन करवाया गया है. अब जब बच्चा बड़ा होता तो उसे परेशानी होगी. डॉक्टर ने जानबूझकर हिंदू बच्चे का खतना कर दिया है. हमने पुलिस से मामले की शिकायत की है.
पुलिस ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर (एसपी सिटी बरेली) राहुल भाटी ने बताया, “थाना बारादरी स्थित डॉ एम खान हॉस्पिटल में परिजन अपने ढाई साल कं बच्चे की जीभ का ऑपरेशन करवाने गए थे. परिजनों का आरोप है कि डां ने जीभ के ऑपरेशन की बजाए बच्चे का खतना कर दिया. इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है. प्रार्थना पत्र की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
