आगरा: चक्की पर गेंहू पीस रही थी महिला, तभी हुआ धमाका, 20 फुट दूर जा गिरा सिर, फैली दहशत

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जान हर कोई सन्न रह गया है. यहां एक महिला चक्की…

अरविंद शर्मा

10 Jul 2023 (अपडेटेड: 10 Jul 2023, 10:43 AM)

follow google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जान हर कोई सन्न रह गया है. यहां एक महिला चक्की में गेंहू पिस रही थी. तभी वहां ऐसा हादसा हुआ जिसे जिसने भी देखा उसका दिल दहल गया. दरअसल महिला जब चक्की पर गेहूं पिस रही थी तभी अचानक चक्की फट गई. इस हादसे में महिला का सिर धड़ से अलग हो गया और 20 फुट दूर जाकर गिर गया. ये हादसा जिसने भी देखा, वह दहशत में आ गया. 

यह भी पढ़ें...

तेज धमाका हुआ और सिर दूर जाकर गिर पड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना थाना चित्रहाट के दसू पूरा गांव से सामने आई है. गांव में रहने वाली 25 साल की उमा पत्नी सुंदर सिंह ट्रैक्टर से चलने वाली चक्की से गेहूं पिस रही थी. वह चक्की के पास खड़ी थी. चक्की के चलते-चलते अचानक तेज धमाका हुआ. 

इस दौरान चक्की का करीब 10 किलोग्राम का वजनी पत्थर धमाके के साथ महिला की गर्दन पर लगा. इससे महिला की गर्दन कट गई और वह करीब 20 फुट दूर जाकर गिरी. महिला का धड़ चक्की पर ही खड़े-खड़े गिर गया.

मच गई चीख पुकार

हादसा देख गांव वालों की रूह कांप गई. हादसे के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई. मृतका के परिजन फौरन मौके पर पहुंचे. हादसा जिसने भी देखा, वह दहशत में आ गया. महिला का शरीर अलग था और उसका सिर 20 फुट दूर पड़ा था.  

मिली जानकारी के मुताबिक, फिलहाल मृतका उमा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. महिला अपने पीछे 4 मासूमों को छोड़ कर गई है. बताया जा रहा है कि चक्की पिछले 1 महीने से बंद पड़ी थी. चक्की को चलाने के लिए उमा ने ही जिद की थी. उमा की जिद पर ही चक्की चालू कर दी गई थी, जिसके कुछ देर बाद ये दर्दनाक हादसा हो गया.

    follow whatsapp