तीन साल बाद एक 1 अक्टूबर को रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे ताजमहल, जानें कितना रहा आंकड़ा?

उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को ताजमहल और आगरा किले में पर्यटकों की संख्या मे अचानक उछाल देखने को मिला. ताजमहल में 3 साल बाद रविवार को रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे.

taj 1

अरविंद शर्मा

• 03:19 AM • 02 Oct 2023

follow google news

Agra Taj Mahal News: उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को ताजमहल और आगरा किले में पर्यटकों की संख्या मे अचानक उछाल देखने को मिला. ताजमहल में 3 साल बाद रविवार को रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे. पुलिस उपायुक्त (ताज सुरक्षा) अरीब अहमद ने बताया कि करीब 46 हजार पर्यटकों ने ताज का दीदार किया. पर्यटकों की अत्यधिक भीड़ को लेकर आसपास के इलाकों में जाम की स्थिति रही. वहीं, आगरा किले में भी लगभग 10 हजार पर्यटक दीदार करने पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि मौसम के बदलते मिजाज और वीकेंड के साथ सोमवार को भी सरकारी छुट्टी होने के कारण ताज नगरी आगरा में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा. ताज का दीदार करने के लिए सुबह से ही पर्यटकों की लंबी लाइन लगी हुई थी. ताज का दीदार करने के लिए करीब 46 हजार पर्यटक पहुंचे थे. 23 हजार पर्यटकों ने ऑनलाइन टिकट बुक की थी और 22 हजार से ज्यादा पर्यटक विंडो टिकट लेकर ताजमहल देखने के लिए पहुंचे.

पुलिस उपायुक्त (ताज सुरक्षा) अरीब अहमद के अनुसार, कोरोना काल के बाद रविवार को ताजमहल में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे. शनिवार और रविवार को औसत पर्यटक 22 से 25 हजार आते हैं. मगर रविवार को इसकी तुलना में दोगुना पर्यटक ताज का दीदार करने पहुंचे. आरिफ अहमद ने बताया कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो यह देखते हुए ताजमहल के पूर्वी गेट पर, दक्षिणी गेट पर और पश्चिमी गेट पर पुलिस की तुरंत विशेष व्यवस्था कर पर्यटकों के आवागमन को नॉर्मल रखा गया.

    follow whatsapp