गोरखपुर : शादी से पहले लड़की पर किया एसिड अटैक, शॉपिंग कर लौट रही थी पीड़िता

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज में दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शादी से 10 दिन पहले…

bride_0-sixteen_nine

अमितेश त्रिपाठी

• 03:53 PM • 17 Nov 2023

follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज में दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शादी से 10 दिन पहले एक लड़की पर एसिड अटैक किया गया. लड़की अपनी शादी की तैयारियों के लिए मां के साथ बाजार से शॉपिंग कर लौट रही थी. वह जैसे ही ऑटो से उतरी तो हमलावर ने उस पर एसिड अटैक कर दिया. मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही हमलावर काले रंग की स्कूटी से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें...

शादी से पहले लड़की पर किया एसिड अटैक

बता दें कि यह घटना गोरखपुर के भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस जांच में जुटी है. हमलावर पुलिस लिखी काले रंग की स्कूटी से मास्क लगाकर आया था. उसने चेहरे पर मास्क लगाने के साथ ही हेलमेट लगा रखा था. आस-पास मौजूद लोगों लड़की को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

इस घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि डॉक्टरों से बात करने पर पता चला है कि लड़की को 5 से 10 फीसदी बर्न इंजरी है. पुलिस टीम परिजनों से जानकारी ले रही. तहरीर लेकर केस दर्ज किया जा रहा है.

    follow whatsapp