UP News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 26 साल के गौरव और 25 साल की काजल ने कथित तौर पर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि दोनों ने जहर खाकर ये कदम उठाया.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि काजल और गौरव के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मगर शायद दोनों के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे. ऐसे में माना जा रहा है कि सामाजिक दवाब या पारिवारीक सहमति नहीं मिलने की वजह से दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने ये सनसनीखेज कदम उठा लिया.
ग्रामीणों को रेलवे अंडरपास के पास पड़े हुए मिले दोनों
ये मामला सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र के कलरी गांव से सामने आया है. यहां एक प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों की पहचान सुआखेड़ी गांव निवासी गौरव (26) और काजल (25) के रूप में हुई है.
ग्रामीणों ने रेलवे अंडरपास के नजदीक बंबे पर युवक और युवती को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी. लोगों की मदद से दोनों को फौरन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. मगर दोनों को रेफर कर दिया गया. दोनों के परिजन भी मौके पर आ गए.
परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचे. मगर वहां डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना स्थल से बाइक भी बरामद की है. माना जा रहा है कि दोनों बाइक पर थे, जहां दोनों ने ये कदम उठाया.
पुलिस को अभी तक क्या पता चला? नीचे वीडियो में देखिए
पुलिस ने दी ये जानकारी
इस पूरे मामले को लेकर (सीओ नकुड़) अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया, पुलिस को सूचना मिली थी की युवक-युवती ने नशीला पदार्थ खाया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भी भेजा. मगर दोनों की मौत हो गई. दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT
