सहारनपुर में एक दर्दनाक घटना में 50 साल के एक किसान की मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक किसान अपने खेत में कीटनाशक (पेस्टिसाइड) का छिड़काव कर रहे थे. इसी बीच उनकी तबीयत गड़बड़ हुई. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
ADVERTISEMENT
ये दुखद घटना सहारनपुर के दूभर किशनपुर गांव की बताई जा रही है. मृतक किसान का नाम पदम सिंह है. इस मामले में सहारनपुर के एसपी ग्रामीण सागर जैन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि पदम सिंह की तबीयत गड़बड़ होने पर आसपास के किसानों ने उनके परिवार को सूचना दी. उनके परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे.
बहुत अधिक बढ़ गया था पदम सिंह का ब्लड प्रेशर!
पुलिस के मुताबिक जब पदम सिंह को अस्पताल लाया गया, तो उनका डॉक्टरों को उनका ब्लड प्रेशर असामान्य रूप से बढ़ा हुआ मिला. डॉक्टरों ने पदम सिंह को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनकी मौत हो गई. परिजनों ने पदम सिंह का अंतिम संस्कार रविवार को ही कर दिया. पुलिस को इस मामले में अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है.
ADVERTISEMENT
