नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में नशे की लत ने एक परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया. यहां 19 साल के उदय ने नशे की हालत में अपने पिता गौतम जोगी की ईंट से हमला कर हत्या कर दी. बताया गया है कि यह वारदात रात करीब 2 बजे हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को पकड़ लिया है.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी पुत्र ने पड़ोस में रह रहे अपने चाचा के घर जाकर दरवाजे पर शोर मचाते हुए कहा कि मैंने अपने बाप का खून कर दिया है. लेकिन पड़ोसियों ने इसे पिता-पुत्र के रोज़मर्रा के नशे में होने वाले झगड़ा समझकर मामले को गंभीरता से नहीं लिया. सुबह जब चाचा और अन्य परिजन उठे तो घर के कमरे से खून बहता देखा तो दरवाजा खोलने पर अंदर मृतक का शव पड़ा था मिला और पास ही आरोपी पुत्र सोया हुआ था.
पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिसने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों बाप-बेटे लंबे समय से नशे के आदी थे और ख़ासकर संपत्ति संबंधी विवाद भी हत्या की वजह हो सकता है. फिलहाल उदय पुलिस की हिरासत में है और आगे की पूछताछ जारी है.
यहां नीचे दी गई यूपी Tak की वीडियो रिपोर्ट में देखिए इस पूरी लोमहर्षक वारदात का हर एक डिटेल.
ADVERTISEMENT
