Greater Noida Crime News: ग्रेटेर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाली महिला ने एक युवक पर फ्लैट में घुसकर उसके बच्चों की गर्दन पर चाकू लगाकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने बच्चों को जाने से मारने की धमकी देकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. पीड़िता का आरोप है कि युवक ने वीडियो उसके पति के पास भी भेज दिया है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
महिला का पति रहता है अमहदाबाद में
महिला ने बताया कि उसका पति अहमदाबाद स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करते है. वह फ्लैट में दो बच्चों के साथ रहती है. गुलिस्तानपुर में रहने वाला युवक गौरव दुध की सप्लाई किया करता था. युवक से महिला ने दुध लेना शुरू कर दिया. कभी-कभी वह घर का सामान भी मंगा लिया करती थी. आरोप है कि एक दिन युवक आया और बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर अश्लील हरकत शुरू कर दी और वीडियो भी बना लिया. फिर आरोपी धमकी देकर बार-बार घर पर आने लगा. पीड़िता ने युवक के सोसायटी में एंट्री पर रोक लगवा दी. आरोपी अब पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़िता का आरोप है कि गौरव ने अश्लील वीडियो उसके पति के पास भेजने के साथ ही इंटरनेट पर अपलोड कर दी है, जिसके बाद से वह डरी-सहमी है.
मामले में सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि एक सोसायटी में रहने वाली महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक युवक ने जबरन डाला धमका कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया है. सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज करें आरोपी को जल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
