मुजफ्फरनगर: आजम पर धर्मपरिवर्तन का आरोप, 80 लागों ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म अपनाया

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीते रविवार शाम करीब दर्जनभर परिवारों के 80 सदस्यों ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी…

संदीप सैनी

• 04:38 AM • 12 Dec 2022

follow google news

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीते रविवार शाम करीब दर्जनभर परिवारों के 80 सदस्यों ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म में वापसी की है. दरअसल रामपुर जिले निवासी धोबी समाज से दलित वर्ग से आने वाले दर्जनभर परिवारों ने बघरा ब्लॉक स्थित योग साधना आश्रम में हिंदू धर्म में वापसी की है. इन सभी का गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया फिर इनके गले में जनेऊ धारण कर करवाया गया और फिर गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ किया गया. इसी दौरान उन्होंने सपा (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाया है.

यह भी पढ़ें...

आजम खान पर लगाया बड़ा आरोप

आपको बता दें कि इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने वाले इन सभी लोगों ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. इनका आरोप है कि करीब 12 साल पहले आजम खान ने उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर मुसलमान बनाया था. इन सभी ने आरोप लगाया है कि धर्म परिवर्तन करने के बाद भी आजम खान के लोगों द्वारा उनकी सारी जमीन भी हड़प ली गई थी, जिससे परेशान होकर आज वह फिर मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू बने हैं.

इन सब लोगों को हिंदू धर्म में वापसी कराने वाले यशवीर महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज रामपुर निवासी धोबी समाज से दलित वर्ग के कई परिवारों के 80 सदस्यों कि हिंदू धर्म में घर वापसी कराई गई है. इन सभी लोगों पर समाजवादी सरकार में आजम खान के द्वारा अत्याचार किया गया. इसी के साथ इन सभी लोगों को लालच देकर और डरा-धमकाकर हिंदू से मुसलमान बनाया गया था. 

आजम खान के लोगों ने करवाया था धर्म परिवर्तन

इमराना से कविता बनी एक महिला ने आजम खान पर आरोप लगाते हुए कहा, 12 साल पहले आजम खान के आदमियों ने हमारा धर्म परिवर्तन कराया था. उन्होंने हमारे साथ कुछ अच्छा नहीं किया. हम परेशान थे. आजम खान के दबाव में ही हमारा धर्म परिवर्तन कराया गया था और हमें हिंदू से मुसलमान बनाया गया था, जिसके बाद उन्होंने हमारी जमीन भी छीन ली. कई लोगों से साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया है.

हरजाना से सविता बनी महिला ने भी आजम खान पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया, “पहले वह सविता ही थी, लेकिन आजम खान के दबाव में हम मुसलमान बन गए थे. हमारी जमीन छीन ली गई. आजम खान की वजह से लाखों लोग परेशान हुए हैं. जबरदस्ती हमें मुसलमान बनाया गया था. दुनिया को सताने की वजह से आजम खान जेल गए. अब हम अपने लोगों में आकर बहुत खुश हैं.

रामपुर उपचुनाव: आजम खान के बूथ पर भी हारी सपा, खत्म हुई बादशाहत! जानें कैसे खिला ‘कमल’?

    follow whatsapp