राहुल गांधी ने महाराष्ट्र का वोटर बता जो मोबाइल नंबर शेयर किया वो प्रयागराज के अंजनी मिश्रा का निकला, कौन हैं ये?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के मामले में दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए एक चौंकाने वाला दावा किया.

Anjani Mishra

आनंद राज

• 09:43 AM • 19 Sep 2025

follow google news

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी के मामले में दोबारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने वोट चोरी का आरोप लगाते हुए एक चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने अपने दावों के समर्थन में एक प्रेजेंटेशन दिया जिसमें अलग-अलग राज्यों के मतदाताओं के वोट चोरी होने की बात कही गई. इसी दौरान उन्होंने एक 10 अंको का मोबाइल नंबर भी मीडिया के सामने पेश करते हुए दावा किया कि यह महाराष्ट्र के एक वोटर का नंबर है जिनका वोट चोरी हो गया है.

यह भी पढ़ें...

राहुल गांधी के इस दावे की सच्चाई जानने के लिए यूपी Tak ने जब नंबर डायल किया तो ये प्रयागराज की मेजा तहसील के भृंगारी के रहने वाले अंजनी कुमार मिश्रा का नंबर निकला.  उन्होंने कहा कि मुझे अचानक बहुत से फोन कॉल आने लगे. एक कॉल करने वाले ने मुझे बताया कि आपका नंबर फर्जी वोटर वाले में वायरल है. अंजनी मिश्रा ने आगे कहा कि कि इसके बाद उस व्यक्ति ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. देखा तो मेरा नंबर था. उन्होंने कहा कि इसके बाद राहुल गांधी का प्रेस कॉन्फ्रेंस देखा तो मेरा नंबर शो हो रहा था.


इस दौरान अंजनी ने बताया कि राहुल गांधी का दावा फर्जी है.वो न तो महाराष्ट्र के वोटर हैं और न उनका वोट चोरी हुआ है.  वो इस नंबर के फर्स्ट ओनर हैं. पिछले 15 सालों से ये नंबर उनके पास है.वो यूपी के प्रयागराज के वोटर हैं. अंजनी ने बताया कि  राहुल गांधी ने जब से उनका नंबर डिस्प्ले किया उनके पास सैकड़ों कॉल आ चुकी है जिससे वो बेहद परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं यूपी के कांस्टेबल सचिन यादव जिन्होंने भाला फेंकने में नीरज चोपड़ा को भी पछाड़ दिया?

 

    follow whatsapp