11वीं में पढ़ने वाली साक्षी यादव को बाइक पर बैठाकर ले गया फौजी प्रेमी हर्षवर्धन, अंजाम बुरा हुआ

Prayagraj Crime News: प्रयागराज पुलिस ने सेना जवान हर्षवर्धन सिंह को अरेस्ट कर लिए है. हर्षवर्धन पर 17 साल की प्रेमिका साक्षी यादव की ह्त्या का आरोप है. देखें पूरी खबर.

Prayagraj Crime News- तस्वीर में साक्षी

पंकज श्रीवास्तव

18 Nov 2025 (अपडेटेड: 18 Nov 2025, 10:54 AM)

follow google news

Prayagraj Crime News: प्रयागराज में एक लड़की एक युवक संग बाइक पर जाती हुई दिखी. बाइक पर जा रही लड़की को भी नहीं पता था कि कुछ समय बाद उसकी मुलाकात मौत से होने वाली है. युवक अचानक लड़की को एक खेत में ले गया. यहां उसने लड़की को चाकू से गोदा और उसे मौत की नींद सुला दिया. शव को ठिकाने लगाने के लिए युवक फावड़ा लाया. फिर उसने एक पेड़ के नीचे लाश दफना दी. लेकिन बाद में लाश का एक हाथ लोगों को नजर आया. यह नजारा देख हड़कंप मच गया. पुलिस मौके पर आई. लाश कब्जे में ली गई. जांच के बाद पुलिस ने बता दिया है कि लड़की को मारने वाला युवक कौन है और उसने हत्या क्यों की?

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने इस हत्या के आरोप में सेना में तैनात हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक को अरेस्ट किया है. हर्षवर्धन सिंह ने जो कांड किया है वो बेहद ही शर्मनाक है. आरोप है कि हर्षवर्धन ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 साल की साक्षी यादव नामक लड़की की हत्या कर दी है. साक्षी की हत्या कर हर्षवर्धन ने शव को दफना दिया था. पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर दिया है. अब आपके मन में यह सवाल आया होगा कि आखिर हर्षवर्धन ने साक्षी की हत्या क्यों की? आइए आपको विस्तार से पूरा मामला बताते हैं. 

साक्षी करना चाहती थी हर्षवर्धन से शादी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साक्षी और हर्षवर्धन सिंह की दोस्ती हुई थी. दोनों के बीच प्यार हो गया.  इस बीच हर्षवर्धन की 30 नवंबर को दूसरी लड़की से शादी होने जा रही थी. साक्षी इस शादी का विरोध कर रही थी. शाक्षी की मांग थी कि हर्षवर्धन उससे शादी करे. जब साक्षी नहीं मानी तो हर्षवर्धन ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया. हर्षवर्धन ने साक्षी की हत्या कर लखरावां गांव में पेड़ के नीचे शव मिट्टी में दबा दिया. 

मामले की जांच के बाद पुलिस ने थरवई थाना क्षेत्र के कुसुंगुर गांव के रहने वाले आरोपी हर्षवर्धन को पुराना पुल मनसैता नदी के पास से गिरफ्तार कर लिया‌ है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल एक चाकू और शव को मिट्टी में दबाने के लिए प्रयोग किया गया फावड़ा भी बरामद किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. 

डीसीपी कुलदीप गुनावत ने ये बताया

डीसीपी (गंगानगर जोन) कुलदीप सिंह गुनावत के मुताबिक, शनिवार सुबह थरवई थाना पुलिस को लखरावां गांव में बाग में पेड़ के नीचे मिट्टी में दबी अज्ञात महिला की लाश मिली थी. शव के पास ही एक स्कूल बैग भी मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जब इस मामले में छानबीन शुरू की तो पता चला कि 15 नवंबर को कैंट थाने में जीआईसी कटरा में पढ़ने वाली 11 वीं की छात्रा साक्षी यादव की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. 

डीसीपी गंगानगर जोन के ने आगे बताया कि थरवई और कैंट थाना पुलिस के साथ ही सिटी और गंगानगर जोन की एसओजी टीम ने अज्ञात महिला के शव की सबसे पहले शिनाख्त की. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. हत्यारोपी दीपक सीसीटीवी कैमरे में छात्रा को बाइक पर बैठाकर जाता हुआ नजर आया. ‌इसके अलावा छात्रा के बैग से एक कॉपी मिली जिसमें आरोपी का मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था. पुलिस ने इस मोबाइल नंबर पर भी छानबीन की. इसके बाद पुलिस हत्यारोपी तक पहुंच गई. 

ये भी पढ़ें: बिजनौर के सुभाष का अपनी बहू से ही बन गया संबंध फिर जब उनका राज खुला तो यहां पर कांड ही हो गया

 

    follow whatsapp