उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड ने ऐसी साजिश रची कि आपका दिमाग हिल जाएगा. इस शख्स ने अपने अवैध संबंध को बचाने के लिए पहले तो गुस्से में आकर अपनी पत्नी को मार डाला. फिर जब क्राइम सीन देखकर इसके होश फाख्ता हुए तो इसके जेहन के किसी कोने में छिपा क्रिमिनल माइंड सक्रिय हुआ. इसने प्लान तो अपने हिसाब से पुख्ता बनाया और सोचा कि पुलिस को बरगा लेगा. पर इसकी साजिश कामयाब नहीं हुई.
ADVERTISEMENT
इस शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसके ही खून का इस्तेमाल करके ज़मीन के फर्श पर एक फर्जी सुसाइड नोट लिखा. इसमें उसने पत्नी की ओर से खुद को निर्दोष लिख दिया. पर प्रयागराज के बारा थाने की पुलिस की पैनी नजर और कड़ाई से पूछताछ के आगे उसकी यह शातिर चालाकी काम नहीं आई और वह बेनकाब हो गया.
सुषमा हत्याकांड की ये कहानी आपको हिला देगी
आरोपी पति का नाम रोहित द्विवेदी है और वह सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. रोहित अपनी पत्नी सुषमा के साथ किराये के मकान मे रहता था. उसकी शादी 2020 में हुई थी लेकिन दोनों को कोई बच्चा नहीं हुआ था. इसी को लेक़र अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था.
दूसरी महिला से बन गए रोहित के संबंध
इसी बीच रोहित का एक दूसरी महिला से अवैध संबंध हो गया. इसकी जानकारी सुषमा को हुई तो झगड़ा और मारपीट होने लगी. बीते शुक्रवार को भी झगड़े का कारण यही मुद्दा बना. तैश मे आकर रोहित ने चाकू से उसके गले मे वार किया और वो नुकीला चाकू सुषमा के गले मे फंस गया. पत्नि की हत्या के बाद रोहित डर गया और पुलिस से बचने के लिए उसने पत्नी के खून से ही वहीं जमीन पर एक फर्जी सोसाइड नोट लिख दिया. उसने खून से लिखा कि मैं पागल थी, मेरा पति निर्दोष है. यानी उसने सोचा कि इसके बाद पुलिस मामले को खुदकुशी समझेगी.
रोहित ने पूरा पुख्ता प्लान बनाया पर...
किसी को शक ना हो और ये आत्महत्या लगे इसके लिए वो हत्या के बाद वो पीछे के दरवाजे से ड्यूटी चला गया. फिर उसने ड्यूटी जाने के कुछ घंटे के बाद अपनी मृतक पत्नी को कई बार लगातार फोन किया. इसके बाद उसने मकान मालिक को फोन लगाया और कहा कि सुषमा फोन नहीं उठा रही है, उससे बात करा दो. मकान मालिक संतोष उसके कमरे पर गया. उसने आवाज लगाई लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिर मकन मालिक ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी रोहित भी वहां पहुंच गया.
पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोने का नाटक करने लगा
पुलिस ने दरवाजा खोला तो देखा की सुषमा की लाश जमीन पर पड़ी थी. उसके गले में चाकू घुसा हुआ था और जमीन में सुसाइड नोट लिखा था. इसमें लिखा था मैं पागल थी और मेरा पति निर्दोष है. पत्नी की लाश देखकर रोहित फूट-फूट कर रोने लगा और उसको गले से लगा लिया. रोहित को लगा कि पुलिस अब गुमराह हो चुकी है लेकिन पुलिस ने लोकेशन के आधार पर रोहित से कड़ाई से पूछताछ की और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल रोहित को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT









