UP News: मेरठ की शाहीन के पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. हर समय उसपर नजर रखी जाती है. शाहीन पर ये नजर कोई और नहीं बल्कि उसका अपना पति राजेश ही रखता है. शाहीन ने जब ये बात पुलिस को बताई तो एक पाल के लिए पुलिस भी उसकी बात सुनकर चौक गई. सवाल ये है कि आखिर कोई पति अपनी पत्नी पर 24 घंटे नजर क्यों रखना चाहता है? शाहीन का ये भी कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट भी करता है.
ADVERTISEMENT
मेरठ की शाहीन ने पति पर लगाए सनसनीखेज आरोप
ये पूरा मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूरनगर से सामने आया है. पीड़ित पत्नी का कहना है कि राजेश ने पूरे घर में कैमरे लगा रखे हैं. उसपर हर समय नजर रखी जाती है. पति समय-समय पर उसके साथ मारपीट भी करता रहता है. हाल ही में पति ने उसे इतना मारा कि वह बुरी तरह से घायल हो गई.
कोलकाता में बार गर्ल थी शाहीन
शाहीन कोलकाता में बार गर्ल के तौर पर काम करती थी. 3 साल पहले उसकी मुलाकात कोलकाता में ही राजेश नाम के युवक से हुई थी. दोनों में प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली. राजेश पटना का रहने वाला था. दूसरी तरफ शाहीन मेरठ की ही रहने वाली थी. शादी के बाद दोनों मेरठ आ गए.
पहले से शादीशुदा निकला राजेश
शाहीन का कहना है कि राजेश पहले से ही शादीशुदा था और उसके बच्चे भी थे. ये बात उसे 1 साल पहले ही पता चली थी. शाहीन अपने पहले पति से अलग हो चुकी थी. शाहीन और राजेश की शादी के बाद दोनों के भी बच्चा हुआ. मगर अचानक राजेश शाहीन पर शक करने लगा.
शाहीन का कहना है कि राजेश ने उसपर नजर रखने के लिए पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं. वह उसके साथ समय-समय पर मारपीट भी करता रहता है. यहां तक की बेडरूम तक में कैमरा लगवा रखा है. शाहीन का कहना है कि उसका पति राजेश साइको है. अब शाहीन ने पुलिस में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया, महिला ने तहरीर दी है. केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT









