इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: बढ़ी फीस के खिलाफ छात्रों का आंदोलन जारी, उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

पंकज श्रीवास्तव

• 12:54 PM • 07 Sep 2022

प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में फीस वृद्धि का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्र लगातार फीस वृद्धि के आदेश को…

UPTAK
follow google news

प्रयागराज स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में फीस वृद्धि का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्र लगातार फीस वृद्धि के आदेश को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. करीब दो महीने से छात्र फीस वृद्धि के मुद्दे पर आंदोलित है.

यह भी पढ़ें...

वहीं विश्विद्यालय प्रशासन ने 2022- 23 में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों की फीस में वृद्धि करते हुए फीस बढ़ा दी है. छात्र लगातार इसका विरोध कर रहे हैं.

इलाहाबाद विश्विद्यालय ने फीस वृद्धि के प्रस्ताव को वित्त समिति और एकेडमिक काउंसिल ने मंजूरी दे दी है और कार्यपरिषद की बैठक में इसपर अंतिम मुहर लग गई है. पीआरओ जया कपूर के मुताबिक अब नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों को ये फीस देनी होगी.

वहीं छात्र बढ़ाई गई फीस के आदेश को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं. छात्रों की मानें तो कॉलेज प्रशासन ने चार गुना फीस बढ़ा दी है, जिससे छात्रों को काफी परेशानी होगी. यह फैसला छात्रों के हित मे नहीं है.

छात्रों के मुताबिक, अगर बढ़ाई गई फीस का आदेश कॉलेज प्रशासन वापस नहीं लेता तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

आगरा: यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षा में दावत जैसा पंडाल लगवाकर पंगत में बिठाकर हुई नकल

    follow whatsapp
    Main news