प्रयागराज में पत्रकार एलएन सिंह के पेट में चाकू घोंपकर की गई हत्या... एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाश का नाम आया सामने

प्रयागराज में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शहर के पॉश इलाके सिविल लाइन्स में बदमाशों ने एक पत्रकार एल एन सिंह उर्फ पप्पू के पेट में चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

prayagraj journalist murder

पंकज श्रीवास्तव

24 Oct 2025 (अपडेटेड: 24 Oct 2025, 12:33 PM)

follow google news

प्रयागराज में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. शहर के पॉश इलाके सिविल लाइन्स में बदमाशों ने एक पत्रकार एल एन सिंह उर्फ पप्पू के पेट में चाकू से हमला कर दिया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद एल एन सिंह को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी विशाल को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में मृतक पत्रकार के परिजन सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

पत्रकार पर जानलेवा हमला

एल एन सिंह उर्फ पप्पू धूमनगंज थाना क्षेत्र के शकुंतला कुंज कॉलोनी के रहने वाले थे. एल एन सिंह पेशे से पत्रकार थे. देर शाम सिविल लाइन्स इलाके में हमलावरों ने उन पर चाकू से कई वार किए जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गए. उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अभी तक हमले की वजह साफ नहीं हो सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. अजय पाल शर्मा ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है. वहीं मृतक पत्रकार के परिजन इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को पकड़ा

पत्रकार एल एन सिंह पर हुए हमले में विशाल और साहिल नामक दो व्यक्तियों का नाम सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी विशाल को मुठभेड़ के दौरान घायल कर दिया. विशाल के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस की टीमें दूसरे आरोपी साहिल की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं.

जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और ठेले वालों से अवैध वसूली का काम करते हैं. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि मृतक पत्रकार एल एन सिंह और आरोपियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद उन्होंने हत्या कर दी.गौरतलब है कि दो दिन पहले ही धूमनगंज के मुंडेरा चुंगी पर हमलावरों ने एक रोडवेज बस ड्राइवर की ईंट मारकर हत्या कर दी थी जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कासगंज में भिड़े 2 समुदाय और दोनों तरफ से चली खूब गोलियां, इस हिंसा की वजह ये निकली

 

    follow whatsapp