महाकुंभ में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ममता कुलकर्णी बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, अब ये होगा उनका नया नाम

ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बन गई हैं. 24 जनवरी की शाम ममता ने संगम पर अपना पिंडदान किया. इसके बाद किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक हुआ. अब ममता कुलकर्णी को नया नाम दे दिया गया है.

Mamta Kulkarni become Mahamandleshwar

Mamta Kulkarni News: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ममता कुलकर्णी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. लंबे समय तक फिल्मी दुनिया में छाई रहीं ममता कुलकर्णी अब आध्यात्म की राह पर चल चुकी हैं. ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बन गई हैं. 24 जनवरी की शाम ममता ने संगम पर अपना पिंडदान किया. इसके बाद किन्नर अखाड़े में उनका पट्टाभिषेक हुआ. अब ममता कुलकर्णी को नया नाम दे दिया गया है. उनका नाम श्री यामिनी ममता नन्द गिरी घोषित किया गया है.
  

यह भी पढ़ें...

किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने जानकारी दी कि पिछले दो सालों से ममता कुलकर्णी उनके संपर्क में थीं. ममता पहले जूना अखाड़े की शिष्या भी रह चुकी हैं. किन्नर अखाड़े से जुड़ने के बाद उन्होंने महामंडलेश्वर बनने की इच्छा जताई थी.

 

 

किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मी त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी के बारे में बात की. उन्होंने कहा- पिछले 2 सालों से ममता हमारे सम्पर्क में थीं. वह सनातन से जुड़ना चाहती थीं. वह पहले जूना अखाड़े में शिष्या थीं. फिर हमारे सम्पर्क में आईं. फिर उन्होंने पद की मांग की. उन्होंने कहा कि उन्हें महामंडलेश्वर बनना है. फिर हमने बताया कि यह सब करना होता है.

लक्ष्मी त्रिपाठी से पूछा गया कि 'कभी ममता की इच्छा फिल्म बनाने की हुई तो ऐसे में क्या होगा?' इसपर उन्होंने कहा कि 'धर्म पर बनाई तो आपत्ति नहीं है. ओटीटी आ गया है, अब किन्नरों को लेकर अच्छी बातें भी हो रही हैं.'

 

 

लक्ष्मी त्रिपाठी ने पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ कर कहा कि उन्होंने किन्नर अखाड़े को सभी सुविधाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि वह किसी दल से जुड़ी हुई नहीं हैं, लेकिन जो अच्छा करेगा, उसके बारे में वह अच्छा कहेंगी.

    follow whatsapp