उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जूनियर क्लर्क अजय कुमार ने आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री कराने के लिए प्राणेंद्र पांडेय नाम के व्यक्ति से 8 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसकी शिकायत प्राणेंद्र पांडेय ने एंटी करप्शन टीम से कर दी. ऐसे में कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन की टीम ने अचानक विकास प्राधिकरण दफ्तर में धावा बोल दिया. इस दौरान करप्शन टीम ने जूनियर क्लर्क अजय कुमार को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. लेकिन तभी विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने मिलकर एंटी करप्शन टीम के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह और सिपाही विकास पाण्डेय को चोट भी आई है.
ADVERTISEMENT
8 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया अजय कुमार
प्राणेंद्र पांडेय नाम के एक व्यक्ति आवंटित प्लाट की रजिस्ट्री कराने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के चक्कर लगा रहे थे. इस दौरान उनसे जूनियर क्लर्क अजय कुमार ने 8 हजार की रिश्वत मांगी. जैसे ही इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम को मिली उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ जूनियर क्लर्क अजय कुमार को ट्रैप करना शुरू किया. इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय ट्रैप टीम ने बुधवार को PDA कार्यालय पहुंचकर क्लर्क अजय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी की कार्रवाई के दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अन्य कर्मचारियों ने पुलिस टीम का विरोध किया और उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में ट्रैप टीम के लीडर इंस्पेक्टर राकेश बहादुर सिंह और सिपाही विकास पाण्डेय को चोटें आई हैं. एंटी करप्शन टीम के साथ हुई इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दो अलग-अलग FIR दर्ज
एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन ने लिपिक अजय कुमार को सिविल लाइन्स थाने में दाखिल कराया है और अब दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई जा रही हैं. अभियुक्त अजय कुमार के खिलाफ सिविल लाइन्स थाने में रिश्वत लेने के मामले में सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. इसके अलावा ट्रैप टीम से मारपीट करने के मामले में घायल सिपाही विकास पाण्डेय की ओर से एक अलग से एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. एफआईआर दर्ज कराने के बाद एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन की टीम अभियुक्त को बुधवार को वाराणसी एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करेगी. फिलहाल प्रयागराज विकास प्राधिकरण के घूसखोर कर्मचारी के खिलाफ की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कपल्स के रोमांस का अश्लील वीडियो बनाने वाले सिर्फ आशुतोष नहीं था! और बड़ा सच सामने आ गया
ADVERTISEMENT









