लेटेस्ट न्यूज़

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कपल्स के रोमांस का अश्लील वीडियो बनाने वाले सिर्फ आशुतोष नहीं था! और बड़ा सच सामने आ गया

नितिन श्रीवास्तव

UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के हलियापुर टोल प्लाजा पर जो कांड किया जा रहा था, उसने सभी को हिला कर रख दिया है. वहां से गुजरने वाले कपल्स के रोमांस वीडियो-इंटिमेट वीडियो रिकॉर्ड किए जा रहे थे. इसके लिए वहां लगे हाईटेक कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा था. अब इस मामले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है.

ADVERTISEMENT

Purvanchal Expressway intimate video leak, ATMS manager blackmails travelers, car romance CCTV footage, Ashutosh Vishwas manager terminated, viral video threat UP, highway toll plaza surveillance abuse
UP News
social share
google news

UP News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए रिकॉर्ड वीडियो कांड ने लोगों को हिला कर रख दिया है. जिस तरह से सुल्तानपुर के हलियापुर टोल प्लाजा में तैनात कर्मचारी हाईटेक सीसीटीवी कैमरों-ट्रैफिक कैमरों का इस्तेमाल करके, वहां से गुजर रहे लोगों के रोमांस वीडियो-इंटिमेट वीडियो को रिकॉर्ड करते थे और फिर ब्लैक मेल करते थे, उससे पुलिस भी दंग रह गई है. माना जा रहा है कि आरोपी कर्मचारियों ने अभी तक कई कपल्स के रोमांटिक वीडियो रिकॉर्ड किए हैं और उन्हें ब्लैक मेल करके, पैसे भी हड़पे हैं.

ये भी पढ़ें: फेरी लगाने वाले युसूफ को राजेंद्र और भारत ने पीट-पीटकर नीला कर दिया! फिर हो गई उसकी दर्दनाक मौत

बता दें कि अब इस मामले में सख्त एक्शन हुआ है. इस पूरे कांड का मास्टरमाइंड टोल के असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार को माना जा रहा है. उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है. इसी बीच अब यूपीडा इस मामले में 4 लोगों को दोषी मान रहा है. ये चारों टोल प्लाजा के ही अधिकारी-कर्मचारी हैं और उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. आपको बता दें कि ये मामला तब संज्ञान में आया जब कुछ पीड़ितों ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख दिया. इसके बाद हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें...

कौन-कौन हैं आरोपी?

पुलिस ने मामले को संज्ञान लेकर टोल के असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसी के साथ टोल के ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर को भी टर्मिनेट कर दिया गया है. इसी के साथ टोल के 2 अन्य सहकर्मी भी निशाने पर हैं और उनकी जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि इनके खिलाफ भी कार्रवाई तय है.

ऐसे हो रही थी वीडियो रिकॉर्ड- वीडियो में देखिए हाईटेक कैमरों की पहुंच

ये भी पढ़ें:  राहुल मिश्रा ने 5 साल पहले संध्या से की लव मैरिज फिर 7 मिनट के वीडियो में पत्नी का राज खोल सबको सकते में छोड़ गया!

इस पूरे कांड में केस दर्ज करने वाले हलियापुर थाने के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद रफ्फान ने फोन पर बताया, यूपीडा ने 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का पत्र दिया है. सूत्रों की माने तो अभिषेक चौहान (प्रोजेक्ट मैनेजर यूपीडा) की तरफ से हलियापुर टोल प्लाज़ा पर स्थित एटीएमएस कंट्रोल रूम में कार्यरत असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार, सिस्टम टेक्नीशियन आशुतोष तिवारी, ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर और सिस्टम इंजीनियर प्रमोद कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

इनके खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने, नव दंपति की निजता का हनन करने, उन्हें ब्लैक मेल कर अवैध वसूली करने के आरोप में हटा दिया गया है. साथ ही इन चारों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पत्र भी दिया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

    follow whatsapp