लड़की के चक्कर में लंबा फंस गए…प्रयागराज में अदनान, अब्दुल्ला और मंजीत कर गए बमबाजी, अब पछताना पड़ेगा

Prayagraj News: प्रयागराज में 19 मार्च के दिन ओल्ड कटरा मार्केट में रात के समय बमबाजी हुई थी. इस बमबाजी से लोग काफी दहशत में आ गए थे. अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है और अदनान, अब्दुल्ला और मंजीत को पकड़ लिया है.

Prayagraj News

पंकज श्रीवास्तव

• 02:22 PM • 23 Mar 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों बाइक सवारों ने ओल्ड कटरा मार्केट में बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया था. अब पुलिस ने जब इस मामले का खुलासा किया है तो हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल ये बमबाजी एक लड़की के चक्कर में की गई थी. 

यह भी पढ़ें...

दरअसल 19 मार्च की रात अशोक साहू जनरल स्टोर के शटर पर 3 बम फोड़े गए थे. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. अब पुलिस ने बम फोड़ने वाले तीनों बाइक सवारों को पकड़ लिया है. इस दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

गर्लफ्रेंड के चक्कर में फोड़े थे बम

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अदनान, अब्दुल्ला और मंजीत को पकड़ा है. पुछताछ में अदनान ने बताया है कि वह बीए का छात्र है. उसकी गर्लफ्रेंड ओल्ड कटरा में रहती है. जब भी वह अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जाता था, तब-तब वहां के लड़के विवाद करते थे.

अदनान ने बताया है वह लड़के उसे इलाके में आने से मना करते थे. इस बात से वह बहुत गुस्से में था. इसलिए उसने अपना डर फैलाने के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर बमबाजी की थी.

बमबाजी करते हुए तीनों आरोपी.

शराब पी और फिर की बमबाजी

आरोपी अदनान ने बताया, 19 मार्च के दिन पहले उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शराब पी. फिर अब्दुल्ला और मंजीत के साथ मिलकर उस इलाके में पहुंचे और बमबाजी की. बमबाजी करने के बाद वह वहां से भाग गए.

बता दें कि इस बमबाजी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी. अब पुलिस ने बमबाजी में शामिल तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है.

    follow whatsapp