सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी को क्यों किया गया गोलियों से छलनी? लोगों में गुस्सा

UP News: सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या की गई है. इस घटना ने हड़कंप मचा दिया है.

UP News

अरविंद मोहन मिश्रा

09 Mar 2025 (अपडेटेड: 09 Mar 2025, 11:06 AM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सीतापुर के महोली तहसील में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या की गई है. मारे गए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई का शव लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर नेरी के निकट पाया गया.

यह भी पढ़ें...

पत्रकार को कई गोलियां मारी गई हैं. बताया जा रहा है कि मौके पर ही पत्रकार की मौत हो गई थी. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पत्रकार की हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. 

दैनिक जागरण के संवाददाता थे राघवेंद्र वाजपेयी

बताया जा रहा है कि सीतापुर के एमिलिया थाना क्षेत्र के हेमपुर नेरी में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी का शव पड़ा मिला. लोगों ने पहले इसे हादसा माना और उन्हें फौरन डॉक्टर के पास लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कई गोली मारी गई हैं. इसके बाद डॉक्टरों ने राघवेंद्र वाजपेयी को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि मृतक पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी दैनिक जागरण के महोली तहसील के संवाददाता थे. क्षेत्र में इस तरह की चर्चाएं हैं कि कुछ खबरों को लेकर वह निशाने पर थे.

पत्रकार की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. क्षेत्र में लोगों और पत्रकारों में इस हत्या को लेकर काफी गुस्सा है. फिलहाल पुलिस मामले में एक्टिव हो गई है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है.

पुलिस ने ये बताया

पुलिस के मुताबिक, राघवेंद्र वाजपेयी अपने घर से कोई फोन आने के बाद निकले थे. सीतापुर की ओर आने पर हेमपुर नेरी के निकट दोपहर करीब सवा तीन बजे उनको गोली मारी गई है. फिलहाल महोली, इमलिया और कोतवाली पुलिस के अलावा सर्विलांस और एसओजी टीम को घटना के खुलासे के लिए एक्टिव कर दिया गया है. अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है.

    follow whatsapp