उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है.आरोप है कि यहां एक सायरा नाम की महिला ने अपने पति आसिफ पर चाकू से हमला कर दिया. आसिफ के मुताबिक उसकी पत्नी सायरा किसी गैर आदमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी. ऐसे में जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी ने उसपर हमला कर दिया.फिलहाल आसिफ को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
यह मामला मुजफ्फरनगर के खालापार थाना से जुड़ा है.यहां शनिवार शाम एक आसिफ नाम के एक व्यक्ति को खून से लथपथ अवस्था मे अस्पताल लाया गया था. उपचार के दौरान घायल आसिफ ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि शाम के समय वह बाजार से खाना लेकर जब जहांगीर पट्टी स्थित अपने घर पहुचा तो उसकी पत्नी सायरा किसी गैर मर्द के साथ बिस्तर पर थी. वहीं जब उसने इसका विरोध किया तो पत्नी का आशिक मौका पाते ही वहां से रफूचक्कर हो गया. इस दौरान पत्नी सायरा ने गुस्से में चाकू से उसपर हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ऐसे में बीच बचाव करने आए पड़ोसियों ने सायरा के चुंगल से आसिफ को छुड़ाकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसिफ को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार जारी है. घायल पति आसिफ़ अब मीडिया के सामने ये गुहार लगा रहा है कि जो कानून मर्दों के लिए होता है. वही कानून महिलाओं के लिए भी हो जिससे उसे इंसाफ मिल सके.
पुलिस ने बताई अलग कहानी
इस मामले में आलाधिकारियों का कहना है कि 'अभी जो जानकारी मिली उससे ये पता चला है कि पत्नी द्वारा पति को शराब पीने से रोकने पर ये घटना घटी है. फिलहाल इसे लेकर कार्रवाई जारी है.'
ADVERTISEMENT
