गौतमबुद्ध नगर की नई डीएम IAS मेधा रूपम जिले का नया पदभार संभालते हुए एक्टिव हो गई हैं. इस बीच DM मेधा रूपम का कड़क तेवर भी देखने को मिला है. IAS मेधा रूपम ने ड्यूटी में लापरवाही को लेकर 5 अधिकारियों पर कार्रवाई की है. यह मामला दादरी तहसील पर समाधान दिवस से जुड़ा हुआ है. आइए आपको विस्तार से इस मामले की जानकारी देते हैं.
ADVERTISEMENT
असल में शनिवार को गौतमबुद्ध नगर की दादरी तहसील पर डीएम मेधा रूपम की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ था. इस मौके पर डीएम ने लोगों की शिकायतें सुनीं. काफी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर समाधान दिवस पर पहुंचे थे. डीएम मेधा रूपम ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को सुलझाने का आदेश और निपटारे का निर्देश दिया.
5 अफसर मौके से थे गायब
इस बीच DM मेधा रूपम ने पाया कि तहसील समाधान दिवस पर 5 अधिकारी अनुपस्थित थे. उन्होंने तत्काल प्रभाव से ऐक्शन लेते हुए इन पांचों अधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश जारी कर दिया.
क्या होता है तहसील समाधान दिवस?
तहसील समाधान दिवस विशेष रूप से उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में प्रशासन का एक विशेष कार्यक्रम होता है. इसमें जनता की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाता है. यह आमतौर पर हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तहसील स्तर पर आयोजित किया जाता है. इस दिन तहसील के प्रशासनिक अधिकारी जैसे तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि एक साथ मौजूद रहते हैं. लोग अपनी समस्याएं, जैसे जमीन विवाद, राजस्व संबंधी मामले, प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड, या अन्य प्रशासनिक शिकायतें, सीधे अधिकारियों के सामने रख सकते हैं.
कौन हैं मेधा रूपम?
पिछले दिनों यूपी में 23 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था. इसी ट्रांसफर में मेधा रूपम को कासगंज से गौतम बुद्ध नगर का डीएम बनाया गया. मेधा रूपम नोएडा की पहली महिला डीएम हैं. आपको बता दें कि मेधा रूपम राइफल शूटर हैं. वह नेशनल लेवल की राइफल शूटर रह चुकी हैं. मेधा रूपम के पति भी आईएएस अधिकारी हैं. उनका नाम मनीष बंसल है. मेधा साल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. पहले मेधा रूपम को AGMUT कैडर मिला था. मगर उनके पति मनीष यूपी कैडर से थे. ऐसे में उनका ट्रांसफर यूपी कैडर में कर दिया गया.
ये भी पढ़ें: बोटैनिकल गार्डन से नोएडा सेक्टर 142 तक बनेगा नया मेट्रो कॉरिडोर, इस रूट पर आएंगे ये 8 नए स्टेशन
मेधा रूपम का जन्म साल 1990 में हुआ था. वह चुनाव आयोग के सीईओ ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी हैं. मेधा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.
ADVERTISEMENT
