Bareilly News : उत्तर प्रदेश के बरेली में IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने सामूहिक गिरफ्तारी और जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है. जुमे की नमाज के बाद तौकीर रजा ने सामूहिक रूप तौकीर रजा ने सामूहिक रूप से गिरफ्तारी देने की बात कही है. जिसके चलते हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इसको लेकर पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
ADVERTISEMENT
विरोध के बीच पत्थरबाजी
फिलहाल, पुलिस तौकीर रजा और उनके समर्थकों को रोकने का प्रयास कर रही है. लेकिन समर्थक बैरिकेड गिराकर आगे बढ़ गए. हालात तनावपूर्ण हैं. ज्ञानवापी केस में आए फैसले के विरोध में शुक्रवार को तौकीर रजा समर्थकों संग जेल भरो आंदोलन कर रहे हैं. मौलाना तौकीर रजा ने कहा, "बुलडोजर तुम हमारे घर पर चला दोगे तो हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे. हमें कानूनी अधिकार है." बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार को नगर निगम ने ‘‘अवैध’’ रूप से निर्मित मदरसा और मस्जिद को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया. इसके बाद क्षेत्र में पैदा हिंसक स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा गया है.
कही थी ये बात
इस दौरान रजा ने पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. साथ ही अपशब्दों का इस्तेमाल किया. फिलहाल, बरेली का माहौल बेहद गर्म है. पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. सड़कों पर हजारों लोग उतरे हैं. हालांकि, इससे पहले वीडियो संदेश में तौकीर रजा ने अपने लोगों से कहा कि नमाज अदा करने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से गिरफ्तारी देनी है.
ADVERTISEMENT









