हापुड़ में सचिन के पेट से निकले 50 से ज्यादा ब्रश, पेन और चम्मच... कैसे आए ये सब अंदर?

यूपी के जनपद हापुड़ से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नशे के आदी युवक को उसके परिजनों ने उसे जब नशा मुक्ति केंद्र में भेजा , जिससे गुस्साए युवक सचिन ने स्टील की चम्मच तथा टूथ ब्रश और पेन खाना शुरू कर दिया..

Hapur News

देवेंद्र शर्मा

25 Sep 2025 (अपडेटेड: 26 Sep 2025, 01:59 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नशे की लत के शिकार सचिन नाम के एक युवक को उसके परिजनों ने नशामुक्ति केंद्र में भेज दिया. इस दौरान उसने गुस्से में स्टील की चम्मचें, टूथब्रश और पेन खाना शुरू कर दिया. ऐसे में हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से 29 स्टील की चम्मचें, 19 टूथब्रश और 2 नुकीले पेन बाहर निकाले..

यह भी पढ़ें...

ऑपरेशन के बाद बाहर निकलीं 50 से ज्यादा चीजें!

यह मामला बुलंदशहर के 40 साल के सचिन से जुड़ा है जो नशे का आदी है. उसके व्यवहार से परेशान होकर परिवार ने उसे बुलंदशहर के एक नशामुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. इस दौरान सचिन ने गुस्से में स्टील की चम्मचें और टूथब्रश खाना शुरू कर दिया. ऐसे में उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे हापुड़ के देवनंदिनी अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान जब डॉक्टरों ने मरीज की जांच की तो उसके पेट में बड़ी मात्रा में धातु की वस्तुएं दिखाई दीं. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर सचिन के पेट से 29 स्टील की चम्मचें, 19 टूथब्रश और 2 नुकीले पेन बाहर निकाले..

डॉ. श्याम कुमार ने बताया कि इस तरह की समस्या अक्सर उन लोगों में देखी जाती है जिन्हें मानसिक या मनोवैज्ञानिक दिक्कतें होती हैं. ऑपरेशन के बाद सचिन की हालत अब स्थिर है और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

ये भी पढ़ें: हापुड़ में फरहीन की पत्नी ने प्रेमी वाहिद संग मिलकर किया वो बड़ा कांड जिसे सुन अब हर कोई है हैरान

 

    follow whatsapp