मेरठ: ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गया था परिवार, सुबह वो हुआ जो नहीं होना था

उस्मान चौधरी

• 12:49 PM • 02 Jan 2023

Meerut News Hindi: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कमरे में अंगीठी जला कर सोना एक पूरे…

UPTAK
follow google news

Meerut News Hindi: उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कमरे में अंगीठी जला कर सोना एक पूरे परिवार के लिए कहर बन गया. अंगीठी जला कर सोने से पति-पत्नी और 4 साल की मासूम की मौत हो गई और पूरा परिवार खत्म हो गया. बताया जा रहा है की सर्दी से बचने के लिए परिवार कमरे में अंगीठी जला और दरवाजा बंद कर सोया था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है.

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

यूपी समाचार: दरअसल ये पूरा मामला मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाले उद्यमी आलोक बंसल के घर नेपाल का रहने वाला चंदर घर में नौकर का काम करता था. चंदर नेपाल के चाऊमाला जिला के कैलाली का रहने वाला था. वह अपनी पत्नी राधा और 4 साल की बेटी अंजली के साथ रहता था.

बताया जा रहा है कि यह पूरा परिवार आलोक बंसल के घर की तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में रहता था. उद्यमी आलोक बंसल ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि, “चंदर कमरे में अंगीठी जलाकर अपने परिवार सहित सोया था. 1 जनवरी को लगभग 4 बजे तक जब कोई भी कमरे से बाहर नहीं आया तो वह कमरे में उन्हें देखने गए. पता चला की कमरा अंदर से बंद था.”

यूपी वायरल न्यूज़: इसके बाद जैसे ही कमरा खोला गया तो सभी के होश उड़ गए. कमरे में पति और पत्नी मृत पड़े थे और उन की 4 साल की बेटी अंजली बेहोश थी. बेटी को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

अंगीठी जलाई और कमरे में सो गया

आलोक बंसल के मुताबिक, चंदर उन के घर लगभग 5-6 साल से काम कर रहा था. आलोक बंसल का कहना है कि 31 तारीख की रात को घर की छत पर बोन फायर के बाद कुछ लकड़ियां बच गई थी, जो चंदर अपने कमरे में ले गया और कमरा बंद करके, अंगीठी जला कर परिवार के साथ सो गया.

घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

कार्बन मोनोऑक्साइड गैस होती है खतरनाक

डॉ.सुदीप सरन (क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट) ने बताया कि,  “अंगीठी जलाकर सोने से जो घटना हुई है इसका प्रमुख कारण अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस है. अंगीठी और हीटर से खतरनाक गैस निकलती है. यह गैस बहुत ही ज्यादा खतरनाक होती है. इससे सोता हुआ व्यक्ति भी बेहोशी में चला जाता है. जब यह बेहोशी अधिक गहरी हो जाती है, तो कई बार यह मृत्यु का कारण भी बन जाती है.”

बरेली: अंगीठी जलाकर सो गए रेस्टोरेंट के 3 कर्मचारी, सुबह दरवाजा खोला तो मच गया हड़कंप

    follow whatsapp
    Main news