दामाद संग भागने वाली 39 साल की सास सपना देवी से लौटने की गुहार करने पहुंचा उसका 7 साल का बेटा, मिला ये जवाब

सपना देवी ने पुलिस और अपने परिवार के सामने साफ कर दिया कि वह अब राहुल के साथ अपनी ज़िंदगी बिताना चाहती हैं. काउंसलिंग की कोशिशें कामयाब नहीं हुई हैं.

Aligarh News

अकरम खान

• 01:04 PM • 18 Apr 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सास-दामाद के प्रेम संबंध का मामला अब एक नया मोड़ ले चुका है. 39 वर्षीय सपना देवी, जो अपनी बेटी के होने वाले पति राहुल (25) के साथ शादी से ठीक पहले फरार हो गई थीं, अब अपने परिवार के समझाने के बावजूद लौटने को तैयार नहीं हैं. 

यह भी पढ़ें...

मामला मडराक थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस कस्टडी में रखी गई सपना देवी से उनके पति, परिवार और यहां तक कि 7 वर्षीय बेटे ने भी गुहार लगाई कि वह घर लौट चलें. मगर सपना देवी का दिल नहीं पसीजा.

 

 

बेटे से बोली- अब मेरा तुमसे कोई रिश्ता नहीं 

सूत्रों के मुताबिक, मडराक थाने में एसएचओ के ऑफिस में महिला की काउंसलिंग कराई गई. इस दौरान महिला के परिवार के सदस्य, दो छोटे बच्चे और पति मौजूद थे. छोटे बेटे ने मां का हाथ पकड़कर रोते हुए कहा कि वह घर लौट आए. इस पर सपना देवी ने उससे यहां तक कह दिया कि अब उनलोगों से उसका कोई रिश्ता नहीं है, उसे रहना तो राहुल के साथ ही है.  

राहुल के साथ रहने की जिद पर अड़ी सपना

सपना देवी ने पुलिस और अपने परिवार के सामने साफ कर दिया कि वह अब राहुल के साथ अपनी ज़िंदगी बिताना चाहती हैं. काउंसलिंग की कोशिशें कामयाब नहीं हुई हैं. राहुल को मडराक थाने में ही पुलिस की निगरानी में रखा गया है जबकि सपना को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है.

DSP बोले- मामला पारिवारिक है, कानूनी जांच जारी

डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि यह मामला एक जटिल पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. महिला और उसके परिजनों की काउंसलिंग कराई जा रही है. आरोपों की जांच की जा रही है और जो भी साक्ष्य मिलेंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इस चर्चित मामले की अबतक की कहानी जानिए

सपना देवी की बेटी शिवानी की शादी 16 अप्रैल को राहुल से तय थी. लेकिन शादी से कुछ दिन पहले ही सपना देवी अपने भावी दामाद राहुल के साथ फरार हो गईं. दोनों नेपाल तक चले गए थे.  करीब एक हफ्ते तक फरार रहने के बाद दोनों ने थाने में सरेंडर किया. थाने में पूछताछ के दौरान सपना देवी ने अपने और राहुल के रिश्ते को “जीवन भर का साथ” बताया, जबकि राहुल ने दावा किया कि सपना के मानसिक हालात देखकर उसने यह कदम उठाया.

14 साल का उम्र का फासला, लेकिन प्यार बना वजह

सपना देवी और राहुल के बीच उम्र का फासला 14 साल का है. एक तरफ सपना की बेटी अपने दूल्हे को खो बैठी, वहीं अब सपना अपने ही बेटे से भी रिश्ता तोड़ चुकी है. सपना देवी के पति और बेटी ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि वह 5 लाख रुपये नकद और गहने लेकर फरार हुई थीं. सपना ने इस आरोप को पूरी तरह मनगढ़ंत बताया है.

    follow whatsapp