पहले लड़की को मोलेस्ट किया फिर 7 महीने बाद घर में घुस उसके भाई को मार डाला...पीलीभीत की इस बेटी के साथ बहुत बुरा हुआ

UP News: पीलीभीत से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 7 महीने पहले एक छात्रा से छेड़खानी की गई. अब उसके भाई के साथ कांड कर दिया गया है. जानिए ये पूरा सनसनीखेज मामला.

UP News

सौरभ पांडेय

27 Nov 2025 (अपडेटेड: 27 Nov 2025, 05:18 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 7 महीने पहले एक छात्रा से छेड़खानी की जाती है. जब वह विरोध करती है तो आरोपी उसके घर में जाकर उसके परिवार के साथ अभद्रता करते हैं और परिजनों के साथ मारपीट करते हैं. इस दौरान हथियार भी लहराए जाते हैं और छात्रा के परिवार को डराने की कोशिश भी की जाती है. इसके बाद छात्रा और उसका परिवार पुलिस के पास जाता है और मामले में केस दर्ज करवाता है. मगर छात्रा और उसके परिवार को निराशा ही हाथ लगती है, क्योंकि पुलिस किसी भी आरोपी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती और कोई भी गिरफ्तार नहीं किया जाता.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अब पीलीभीत पुलिस की ये लापरवाही छात्रा के परिवार को बहुत भारी पड़ी है. बीती रात छात्रा के घर में घुसकर उसके भाई के साथ जो किया जाता है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है.

घर में घुसकर मार दी गोली

बीती रात 6 से अधिक लोग हथियारों के साथ छात्रा के घर आए. इस दौरान उन्होंने छात्रा के भाई को देखते ही उसपर गोली चला दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने छात्रा के परिजनों के साथ भी मारपीट की. इस घटना के बाद पीलीभीत पुलिस एक्टिव हुई है और एक्शन में आई है.

छात्रा के साथ क्या हुआ था?

ये पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के पंसड़ी गांव से सामने आया है. यहां बीती रात जिस युवक की गोली मारकर हत्या की गई, उसकी बहन के साथ 7 महीने पहले छेड़खानी की गई थी. दरअसल यहां रहने वाली एक छात्रा स्कूटी से बीसलपुर कॉलेज पढ़ने जाती थी. आरोप है कि रास्ते में आशीष छात्रा को रोकर छेड़छाड़ करता था. 7 महीने पहले जब छात्रा ने विरोध किया तो आशीष ने अपने भाइयों की मदद से छात्रा के घर में घुसकर मारपीट की. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने हथियार भी लहराए थे.

15 अप्रैल को छात्रा ने आशीष, मुरारी लाल, सूरज पाल सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. मगर पुलिस ने किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया. बताया जा रहा है कि बीती रात 6 से अधिक लोग जिनके हाथों में हथियार थे, वह छात्रा के घर घुस गए और वहां उसके भाई सुरेश को गोली मार दी. बता दें कि मृतक की उम्र 25 साल थी. इस दौरान हमलावरों ने घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की.

एक्शन में पुलिस

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एक्शन ले लिया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसी के साथ मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भी भेज दिया है. इस मामले में एसपी अभिषेक यादव ने मौके का निरीक्षण करने के बाद थाना प्रभारी दिगंबर सिंह सहित 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया है.

एसपी ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर अभिषेक यादव (पुलिस अधीक्षक) ने बताया, कल रात फायरिंग हुई, जिसमें युवक की मौत हो गई. मृतक की बहन ने 7 महीने पहले छेड़खानी का केस दर्ज करवाया था. इसी रंजिश के चलते ये घटना हुई है. पुलिस की 6 टीम बनाई गई हैं.

    follow whatsapp