खून का बदला खून...बागपत में LLB छात्र अंकुश की गोली मारकर हुई थी हत्या,विनय उर्फ बिच्छू पकड़ाया तो पता चली पुरानी रंजिश की कहानी

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एलएलबी छात्र अंकुश की हत्या के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामी बदमाश विनय उर्फ बिच्छू को घायल कर गिरफ्तार किया है.

Baghpat News

मनुदेव उपाध्याय

• 10:34 AM • 09 Sep 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एलएलबी छात्र अंकुश की हत्या के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में एक 25 हजार के इनामी बदमाश विनय उर्फ बिच्छू को घायल कर गिरफ्तार किया है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद विनय उर्फ बिच्छू ने खुलकर स्वीकार किया है कि उसने यह हत्या पुरानी दुश्मनी के चलते की है. उसका कहना है कि 'वो हमें मारता उससे पहले हमने उसे मार दिया' और अब वह अपने भाई की हत्या का बदला लेने की बात भी कह रहा है.

यह भी पढ़ें...

4 सितंबर 2025 की शाम बागपत में NH-709B पर एक सनसनीखेज वारदात हुई. इसमें एलएलबी छात्र अंकुश को पहले गाड़ी से टक्कर मारकर गिराया गया फिर उसे गोली मार दी गई. अस्पताल पहुंचने से पहले ही अंकुश की मौत हो गई. शुरुआत से ही ये मामला पुरानी रंजिश और गैंगवार की तरफ इशारा कर रहा था. क्योकि अंकुश का भाई उस हत्याकांड का आरोपी है जिसमें 7 जुलाई को बाघू गांव के दूध व्यापारी विपिन उर्फ गोदू को गोलियों से भून दिया गया था. उस समय गोदू के भाइयों ने पुलिस के सामने ही ऐलान किया था – 'हम खून का बदला खून से लेंगे.'

वहीं मुठभेड़ में गोली लगने के बाद जब पुलिस ने विनय को पकड़ा तो अस्पताल में उसने पूरी कहानी उगल दी. उसके मुताबिक अंकुश उसे मारने की प्लानिंग कर रहा था.विनय का कहना है कि 'वो हमें मारता उससे पहले हमने उसे मार डाला.' इसके साथ ही उसने बेखौफ कहा कि 'जिसने हमारे भाई को मारा, हमने उसी को मौत के घाट उतारा.'

बता दें कि पुलिस अंकुश की हत्या के बाद से ही विनय उर्फ बिच्छू की तलाश कर रही थी जिस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. देर रात पुलिस से मुठभेड़ में विनय गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल विनय पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है जबकि उसका एक साथी अभी भी फरार है.

    follow whatsapp