संभल: BJP नेता ने दिखाई दादागिरी! ट्रैफिक पुलिस ने उठाया ये कदम, तो पड़ गए लेने के देने

अभिनव माथुर

• 11:08 AM • 01 Oct 2022

Sambhal News: यूपी से एक बार फिर भाजपा नेता की दादागिरी सामना आई है. मगर इस बार भाजपा नेता का पुलिस सिपाही से अभद्रता करना…

UPTAK
follow google news

Sambhal News: यूपी से एक बार फिर भाजपा नेता की दादागिरी सामना आई है. मगर इस बार भाजपा नेता का पुलिस सिपाही से अभद्रता करना भारी पड़ गया. आपको बता दें कि संभल जनपद के बहजोई थाना इलाके में बाइक सवार युवक के चालान के विरोध में भाजपा नेता और पूर्व नगरपालिका चेयरमैन राजेश शंकर राजू ने पुलिस के सिपाही से कथित तौर पर अभद्रता कर डाली. इसके बाद पुलिस ने भाजपा नेता और बाइक सवार युवक को नामजद करते हुए 50 अज्ञात के खिलाफ जाति सूचक शब्द बोलने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज कर दिया.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, बहजोई थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर यातायात पुलिस के सिपाही दिग्विजय सिंह अन्य दो पुलिसकर्मियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी बीच पुलिस ने बिना हेलमेट लगाए बाइक सवार युवक को रोका तो युवक ने सिपाही से खुद को स्थानीय निवासी बताकर अभद्रता करनी शुरू कर दी. इसी बीच बाइक सवार युवक के फोन करने पर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन और बीजेपी नेता राजेश शंकर राजू भी कई लोगों के साथ मौके पर पहुंच गए. आरोप है कि उन्होंने भी ट्रैफिक पुलिस के सिपाही से चालान करने को लेकर अभद्रता करनी शुरू कर दी मगर यातायात पुलिस के जवानों ने उनकी एक ना सुनी और बाइक सवार युवक का चालान काट दिया.

दूसरी तरफ भाजपा नेता राजेश शंकर राजू द्वारा की गई अभद्रता का वीडियो भी पुलिसकर्मी के बॉडी वॉर्न कैमरे में कैद हो गया. यातायात पुलिस के पुलिसकर्मी ने मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी और वीडियो को अफसरों को दिखाया. वीडियो देखने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए.

भाजपा नेता ने कहा,

“मैं भाजपा के एक कार्यक्रम में मौजूद था. इसी बीच भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री का फोन आया और बताया कि चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. इसके बाद मैं भाजपा के दो तीन अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचा. वहां पर भाजपा समर्थक और कुछ व्यापारी पहले से ही मौजूद थे. जानकारी की गई तो हेलमेट ना होने के कारण बाइक रोके जाने की बात बताई गई.”

राजेश शंकर राजू

उन्होंने आगे कहा, “मुझे पुलिस के द्वारा 500 रुपये मांगने की भी जानकारी दी गई. इसी बीच बहजोई थाने के एसओ से भी फोन करके बातचीत की गई. यातायात पुलिस द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मौके पर मौजूद स्थानीय दुकानदारों ने भी की थी. इस घटना को लेकर मैंने आक्रोश जताया. इन्हीं बातों से चिड़कर इन लोगों ने मेरे खिलाफ शिकायत की है.”

आपको बता दें कि भाजपा नेता राजेश शंकर राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में अब संभल जनपद से भाजपा जिला अध्यक्ष और पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल समेत संभल जनपद के एक दर्जन भाजपा नेताओं ने एसपी चक्रेश मिश्रा से मुलाकात की है. वहीं, मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई है.

इस पूरे मामले पर एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया, “कल वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट लगाए युवक को रोकने पर चालान किया गया तो यातायात पुलिस के सिपाही से अभद्रता की गई. इसकी पुष्टि करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के बॉडी वॉर्न कैमरे में देखा गया तो इस वीडियो के जरिए अभद्रता की पुष्टि हुई. इसके बाद इस मामले में सिपाही की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.”

बदायूं: भाजपा नेता और उनकी मां पर पत्नी ने किया दहेज उत्पीड़न का केस, लगाए गंभीर आरोप

    follow whatsapp
    Main news