बहराइच को लगेंगे विकास के पंख, 1750 करोड़ रुपए निवेश से बदलेगी जिले की किस्मत, जानें

राम बरन चौधरी

• 09:56 AM • 07 Jan 2023

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के अकांक्षात्मक जिलों में शामिल, इंडो नेपाल सीमा पर स्थित बहराइच में उद्यमियों ने 1750 करोड़ रुपए निवेश करने का प्रस्ताव…

UPTAK
follow google news

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के अकांक्षात्मक जिलों में शामिल, इंडो नेपाल सीमा पर स्थित बहराइच में उद्यमियों ने 1750 करोड़ रुपए निवेश करने का प्रस्ताव रखा है. जिला मुख्यालय बहराइच से सटे होटल लेज़र रिसॉर्ट में जिला स्तरीय एक दिवसीय इन्वेस्टर्स एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन में अनुमान से कहीं अधिक निवेश के प्रस्ताव आए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान 69 प्रस्ताव आए, जिससे 9 हजार से अधिक लोगों को लाभ मिलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें...

इस आयोजन की सबसे अधिक खास बात यह रही कि इसमें टाटा पावर, यूनीमैक्स, पारले सहित 34 बड़ी कंपनियों के निवेशकों ने बहराइच में निवेश के लिए प्रस्ताव रखा है.

इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे टाटा समूह से जुड़े टी.पी रिन्यूएबल माइक्रोग्रिड के सीईओ मनोज गुप्ता ने बताया, “उनकी कंपनी उत्तर प्रदेश में ग्रीन एनर्जी सप्लाई पर बड़े पैमाने पर काम कर रही है. उत्तर प्रदेश में 120 पावर प्लांट लगाए हैं. उनकी योजना गांवों में सोलर एनर्जी के माध्यम से बिजली सप्लाई करने की है. बहराइच के इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित रूपईडीहा में उन्होंने ग्रीन एनर्जी के लिए पावर प्लांट लगाया है. आने वालों दिनों में वह बहराइच के किसानों को फ्लड इरिगेशन से दूर करते हुए सोलर पैनल के जरिए ड्रिप इरिगेशन की तरफ ले जाने की कोशिश करेंगे, जिससे उनकी सिंचाई भी हो सकेगी और पैसे की भी बचत होगी.” उन्होंने आगे कहा कि, “इसके लिए वो किसानो को ईएमआई बेसिस पर पावर उपलब्ध कराएंगे. इसके लिए वो बहराइच में इस कार्य के लिए 50 से 100 करोड़ का निवेश करेंगे.”

आपको बता दें कि इस मौके पर जिले भर के सभी बीजेपी विधायक व बीजेपी सांसद ने उद्यमियों के निवेश करने के प्रस्ताव की सराहना की और भरोसा दिलाया की योगी सरकार में अब किसी उद्योगपति को डरने की जरूरत नहीं है. अब कोई भी पूरे प्रदेश में पूरी तरह सुरक्षित रहकर अपना व्यापार कर सकता है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवीपाटन मंडल के कमिश्नर एम.पी अग्रवाल ने अकांक्षात्मक जिलों में शामिल बहराइच में इतने बड़े पैमाने पर औद्योगीकरण और निवेश किए जाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की.  उन्होंने कहा की, “देपीपाटन मंडल के तीन एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट जो की बेहद पिछड़े हैं, उनमें बहराइच भी शामिल हैं. यहां  इस तरह का निवेश समिट आयोजित होना और उसमें भी इस तरह और इनते बड़े पैमाने पर उद्योग के लिए लोगों का आगे आना, बड़ी बात है.”

इस अवसर पर जिलाधिकारी बहराइच डां. दिनेश चंद्र सिंह ने कहा की, “बहराइच भौगोलिक दृष्टि से संपन्न जिला है. पीएम मोदी और सीएम योगी की व्यापार को बढ़ावा देने की जो योजना है, उस इस सम्मेलन के जरिए गति देनी का काम किया जा रहा है.”

बहराइच: फोन पर बात करते-करते अचानक महिला आरक्षी ने की आत्महत्या? मचा हड़कंप, जानें मामला

    follow whatsapp
    Main news