इटावा में नग्न होकर मंदिर चला गया विशाल यादव, उसे देखते ही मच गया हंगामा

यूपी तक

• 04:52 PM • 09 Jul 2025

उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक नग्न अवस्था में मंदिर आया और वहां हंगामा करने लगा. युवक को इस अवस्था में मंदिर के अंदर हंगामा करते देख लोग चौंक गए.

follow google news
सांकेतिक तस्वीर

1/5

|

उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक नग्न अवस्था में मंदिर पहुंचा और वहां हंगामा शुरू कर दिया.

सांकेतिक तस्वीर

2/5

|

युवक को इस हालत में मंदिर के अंदर उत्पात मचाते देख लोग हैरान रह गए और तुरंत पुलिस को खबर दी.

सांकेतिक तस्वीर

3/5

|

बता दें कि यह घटना जनपद इटावा के शहर कोतवाली क्षेत्र के तुरंतनाथ मंदिर पक्का तालाब पर हुई. युवक की पहचान दस्तावेजों के आधार पर विशाल यादव के रूप में हुई है.

सांकेतिक तस्वीर

4/5

|

स्थानीय लोगों की मदद से उस युवक को काबू में किया गया. मगर इस दौरान उसने अपना सिर मंदिर के गेट पर मार दिया, जिससे वह घायल हो गया. फिर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. किसी को समझ नहीं आया कि अचानक विशाल यादव को क्या हुआ था?

सांकेतिक तस्वीर

5/5

|

बता दें कि हंगामा के दौरान उसकी मां को भी बुलाया गया. उसकी मां सुमन देवी ने बताया कि वह कंप्यूटर टीचर है. 3 दिन से उसने कुछ खाया पिया नहीं है. वह गुमसुम बैठा रहता है. अचानक से विशाल घर से निकला और मंदिर पर आकर हंगामा करने लगा. विशाल की मां का ये भी कहना है कि उसने नौकरी भी छोड़ दी है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp