मुजफ्फरनगर के मोहित ने जहरीले सांप को पकड़कर हिम्मत दिखाई, फिर कर बैठा ऐसी गलती कि जिंदगी ही चली गई

UP News: मुजफ्फरनगर के मोहित ने सांप को पकड़ा और हिम्मत दिखाई. मगर इसके बाद उसने जो किया, वह उसकी मौत का कारण बन गया.

Muzaffarnagar News

संदीप सैनी

22 Sep 2025 (अपडेटेड: 22 Sep 2025, 05:53 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक युवक को सांप के साथ करतब दिखाना भारी पड़ गया. जिस समय युवक सांप के साथ करतब दिखा रहा था, उस समय लोग उसकी वीडियो बना रहे थे. तभी सांप ने उसे काट लिया. फिर भी युवक ने इस बात को हल्के में लिया. मगर थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई. अब युवक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

मोहित ने हिम्मत दिखाते हुए पकड़ा सांप मगर कर दी ये गलती

ये पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा थाना क्षेत्र स्थित मोरना गांव से सामने आया है. यहां शनिवार की शाम मंगल प्रजापति के घर एक जहरीला सांप निकला. सांप की खबर गांव में फैल गई. तभी कुछ युवक मंगल प्रजापति के घर पहुंच गए. 

इनमें 24 वर्षीय मोहित उर्फ बंटी भी शामिल था. मोहित ने हिम्मत दिखाते हुए जहरीले सांप को पकड़ लिया. मगर वह गलती कर बैठा. सांप को पकड़ने के बाद वह भीड़ के सामने करतब दिखाने लगा. ये देख आस-पास के लोग भी उत्साह में आ गए और किसी ने उसे रोका नहीं. लोग उसकी सांप के साथ करतब दिखाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करते रहे. 

तभी सांप ने 2 बार डस लिया

तभी मोहित को जहरीले सांप ने दो जगह हाथ में डस लिया. इसके बाद युवक ने सांप को बोरी में डाला और वहां से चला गया. सांप के काटने के बाद भी वह अस्पताल नहीं गया. कुछ ही समय बाद जब उसकी सेहत खराब होने लगी, तब परिजन फौरन उसे अस्पताल लेकर गए. मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में सन्नाटा पसर गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर अब मोहित की सांप के साथ करतब दिखाते हुए वीडियो वायरल हो रही है. ये सबक भी है. सांप जैसे जहरीले जानवर के साथ खेलना, करतब दिखाना कई बार जिंदगी पर भारी पड़ जाता है. इस तरह के कई केस सामने आते हैं. मगर फिर भी लोग अक्सर ये गलती कर जाते हैं.

    follow whatsapp