मुरादाबाद में रात दो बजे सड़कों पर उतर आए छात्र, ADM पहुंचे और समाज कल्याण अधिकारी को मांगनी पड़ी माफी, मैटर क्या है?

मुरादाबाद के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में छात्रों ने किताबें और ड्रेस न मिलने तथा जातिसूचक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगाया. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने स्थिति नियंत्रित की और समाज कल्याण अधिकारी को छात्रों से माफी मांगनी पड़ी.

जगत गौतम

• 03:30 PM • 31 Aug 2025

follow google news

Moradabad Hostel Protest: उत्तर परेश के मुरादाबाद के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (छात्रावास) में शनिवार रात उस समय हंगामा मच गया जब सैकड़ों नाबालिग छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर हाईवे पर उतरकर जाम लगा दिया. छात्रों का आरोप है कि न उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म और किताबें मिलीं, न ही खाने की समुचित व्यवस्था है. इसके अलावा उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया, जिससे आक्रोश और भड़क गया. देर रात करीब 2 बजे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया. 

यह भी पढ़ें...

जातिगत अपमान की शिकायत

छात्रों ने आरोप लगाया कि सत्र शुरू हुए काफी समय बीत गया है लेकिन उन्हें अब तक नया कोर्स और यूनिफॉर्म नहीं मिला है. बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के बावजूद पढ़ाई की सामग्री न मिलने से वे तनाव में हैं. आपको बता दें कि 11वीं के छात्र विनय ने बताया कि जब छात्रों ने शिकायत की तो समाज कल्याण अधिकारी ने न केवल उनकी बात अनसुनी की, बल्कि मैस कर्मचारी की पिटाई भी की और छात्रों को जातिसूचक गालियां दीं. छात्रों का कहना है कि शिक्षक भी पढ़ाई में रुचि नहीं लेते और जातिगत आधार पर अपमानित करते हैं.

छात्रों ने हाईवे पर लगाया जाम

इन सभी समस्याओं से परेशान छात्र दिनभर भूखे रहे और देर रात हाईवे पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया. स्थिति तब और बिगड़ गई जब छात्रों ने साफ कह दिया कि वे तब तक शांत नहीं होंगे जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती. 

अधिकारी ने मांगी माफी

छात्रों के विरोध को गंभीरता से लेते हुए एडीएम प्रशासन गुलाब चंद्र और एसडीएम सदर सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद छात्रों को समझाया गया और वापस हॉस्टल भेजा गया. हालांकि छात्रों ने समाज कल्याण अधिकारी को हटाने की मांग की. इस पर भारी दबाव के बीच संबंधित अधिकारी को सभी छात्रों के सामने आकर माफी मांगनी पड़ी. इसके बाद छात्रों ने खाना खाया और हंगामा शांत हुआ.

एडीएम का बयान

मामले को लेकर एडीएम गुलाब चंद्र ने कहा कि “छात्रों की शिकायतें बेहद गंभीर हैं. हमने सभी मुद्दों को नोट किया है और जल्द ही एक जांच कमेटी बनाई जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और बाकी समस्याओं का भी समाधान कराया जाएगा.”

यह भी पढ़ें: कानपुर देहात की SP बनीं IPS श्रद्धा नरेंद्र पांडेय की सक्सेस स्टोरी चौंका देगी आपको, जानिए इनकी कहानी

    follow whatsapp