Meerut Crime News: 12 अक्टूबर को मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में सीमा देवी नामक महिला पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि सीमा की बहू और उसके भाई सहित तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी लालच के चलते बहू ने ही सास को मारने की नीयत से गोली चलवाई थी.
ADVERTISEMENT
यह मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र का है. यहां पर 12 तारीख को सीमा के घर में घुसकर अज्ञात बदमाश ने उन्हें गोली मार दी थी. गोली सीमा के दाहिने पैर में लगी. सीमा को तुरंत अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की छानबीन शुरू की. इसके बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए सीमा की बहू, उसके भाई और एक अन्य को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि जांच के दौरान पूछताछ में पता चला कि घायल सीमा, मुकेश की दूसरी पत्नी है. मुकेश को पहली पत्नी से लड़का हुआ जिसका नाम शुभम उर्फ अश्वनी है. शुभम की शादी कोमल से हुई थी. सीमा की कोई संतान नही थी. इसलिए वह अपने पति मुकेश से पिछले कई साल से बच्चा गोद लेने का दबाव बना रही थी. उसकी बहू कोमल इस का विरोध कर रही थी. इन्हीं बातों को लेकर इन लोगों के बीच पहली भी विवाद हुआ था. जांच में पुलिस ने पाया कि वारदात का कनेक्शन माधवपुरम थाना क्षेत्र ब्रह्मपुरी से है.
माधवपुरम में ही कोमल का मायका है. कोमल से पूछताछ की गई और उसके मोबाइल की सीडीआर का अवलोकन किया गया. इसमें पुलिस को पता चला कि कोमल ने घटना से पहले हुए बाद में अपने भाई से लगातार बात की थी. इन सबूतों के आधार पर कोमल और उसके भाई भव्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इस दौरान कोमल ने बताया कि 'मेरी सौतेली सास सीमा देवी बच्चा गोद लेना चाहती थी. लेकिन मैं यह नहीं चाहती थी कि वह बच्चा गोद ले और मेरी सम्पत्ति का बंटवारा हो. इसी लिए मैंने अपने भाई भव्य से बात की कि मैं डेढ़ लाख रूपये दे दूंगी तुम किसी से मेरी सास सीमा का काम खत्म करवा दो. भव्य घटना के दिन नकाब लगाकर अपनी बहन के घर में घुसा. उसने बहन की सोतेली सास सीमा को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी जो उनके पैर में लगी.'
भव्य की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई 32 बोर की पिस्टल बरामद की गई है. भव्य से पूछताछ की गई तो उमने बताया कि जिस पिस्टल से गोली चलाई थी, वह उस के दोस्त हर्षित उपलब्ध कराई थी. भव्य ने कहा, 'उसने मुझसे कहा था कि तुम यह पिस्टल व कारतूस ले जाओ तुम इससे अपनी बहन की सास को मार दो, मैं देख लूंगा. इसके बाद पुलिस ने हर्षित को भी गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
