135 KM/घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ेगी, होंगे ये 13 स्टेशन... मेरठ मेट्रो को लेकर आया ये बिग अपडेट

Meerut Metro Update: मेरठ मेट्रो परियोजना सितंबर 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है. 13 स्टेशनों वाले 38.60 किलोमीटर के इस प्रोजेक्ट से मेरठ में यातायात आसान हो जाएगा. जानिए इस मेट्रो के बारे में पूरी जानकार.

Meerut Metro

यूपी तक

21 Sep 2025 (अपडेटेड: 21 Sep 2025, 05:42 PM)

follow google news

मेरठ के लिए मेट्रो का सफर साल 2016 में शुरू हुआ, जब रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विसेज (RITES) ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. इसके बाद 8 मार्च 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैपिड रेल के साथ इस परियोजना की नींव रखी. जून 2019 में इसका निर्माण शुरू हुआ और अब यह अपडेट है कि नवरात्र में किसी भी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं. आइए ऐसे में आज हम आपको मेरठ मेट्रो की A टू Z डिटेल्स देते हैं. 

यह भी पढ़ें...


मेरठ मेट्रो प्रोजेक्ट की ये हैं डिटेल्स

  • कुल स्टेशन: 13
  • लंबाई: 38.60 किलोमीटर
  • चरण 1: 23.60 किलोमीटर
  • अधिकतम गति: 135 किमी/घंटा
  • परिचालन गति: 120 किमी/घंटा

मेरठ मेट्रो में कुल 13 स्टेशन होंगे, जिनमें से कुछ एलिवेटेड (ऊपर), कुछ भूमिगत (अंडरग्राउंड) और कुछ ज़मीनी स्तर पर होंगे.

एलिवेटेड स्टेशन:

  1. मेरठ साउथ
  2. परतापुर
  3. रिठानी
  4. शताब्दी नगर
  5. ब्रह्मपुरी
  6. एमईएस कॉलोनी
  7. दौरली
  8. मेरठ नॉर्थ
  9. मोदीपुरम

भूमिगत स्टेशन:

  • मेरठ सेंट्रल
  • वैशाली
  • बेगमपुर

जमीनी स्तर का स्टेशन:

  • मोदीपुरम डिपो

आपको बता दें कि आपको बता दें कि मेरठ मेट्रो का स्वामित्व अब नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) के पास है. 

ये भी पढ़ें: कीमत 40.97 लाख, साइज 99.84 वर्गमीटर, कुल फ्लैट 29... मेरठ में देर होने से पहले खरीदें ये सरकारी मकान, फुल डिटेल यहां

 

    follow whatsapp