Meerut News: मेरठ में पारिवारिक संपत्ति विवाद और रोज-रोज की कलह से एक शख्स इस कदर परेशान हो गया कि उसने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को ही दूसरे युवक के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं उसने खुद अपनी पत्नी का निकाह उस युवक से करा दिया और पुलिस को तहरीर देकर कहा कि अब अगर मेरे बीवी-बच्चों को कुछ हुआ तो जिम्मेदार मेरे पिता, बहन और बहनोई होंगे. मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के पांचाली बुजुर्ग गांव का यह विचित्र मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ससुराल से मिले घर पर थी परिवार की नजर
पीड़ित शख्स के मुताबिक उसकी शादी के बाद ससुराल वालों ने उसे जमीन लेकर एक मकान बनवाकर दिया था जो उसकी पत्नी के नाम है. लेकिन उसके अपने पिता, बहन और बहनोई की नजर उस मकान पर थी. वे उस पर मकान पर कब्जा करने और जमीन का आधा हिस्सा मांगने का दबाव बना रहे थे. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे प्रताड़ित किया जाने लगा.
पागल साबित करने और पत्नी पर तोहमत लगाने का आरोप
युवक का आरोप है कि उसके परिजन उसे पागल साबित करने पर तुले थे और उसकी पत्नी पर भी तरह-तरह के झूठे इल्जाम लगाते थे ताकि दोनों के बीच अलगाव हो जाए और वे घर पर कब्जा कर सकें. इसी विवाद के चलते उस पर दो बार जानलेवा हमला भी हो चुका है. रोज-रोज के इस मानसिक तनाव से तंग आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
पुलिस ने कहा- शिकायत मिली, विवाद हुआ तो करेंगे कार्रवाई
शख्स ने अपनी पत्नी और तीनों बच्चों को एक अन्य युवक को सौंपकर उसका निकाह करा दिया और खुद उसी घर में रह रहा है. उसने पुलिस को शिकायत दी है कि भविष्य में उसकी पत्नी या बच्चों को कोई भी परेशानी होती है तो इसके लिए सिर्फ उसका परिवार जिम्मेदार होगा. वहीं इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि युवक की पहले भी एक शादी हो चुकी थी, जिसमें बात नहीं बनी. फिलहाल पुलिस का कहना है कि अगर भविष्य में कोई विवाद होता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: अपनी पत्नी का करा दिया दूसरे से निकाह, 3 बच्चे भी उसी को सौंपे और अब मेरठ का ये युवक करने लगा अजीब बातें
ADVERTISEMENT









