मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के अमहेड़ा गांव में शनिवार को एक शख्स ने अपनी 7 महीने की गर्भवती पत्नी की चाकू से हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी शव के पास बैठा मिला जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पत्नी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT
मामला मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव का है. यहां गांव की रहने वाली एक महिला सरिता की बहन सपना (25) आई हुई थी. सपना की शादी 8 महीने पहले रविशंकर के साथ हुई थी. सपना के माता-पिता की 18 साल पहले मौत हो गई थी. वह अपनी बड़ी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के साथ ही रहती थी. रविशंकर से सपना की शादी भी जीजा ने ही कराई थी. रवि शंकर मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के कीन्हनगर का रहने वाला है और उसकी एक जनरल स्टोर की दुकान है. बताया जा रहा है कि सुबह रविशंकर अपनी पत्नी सपना से मिलने के लिए पहुंचा उस समय घर में कोई नहीं था. सपना की बहन सरिता भी मोहल्ले में गई थी और उनके दोनों बच्चे स्कूल गए थे. इसके बाद रविशंकर सीधे फर्स्ट फ्लोर पर पत्नी के पास पहुंचा. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी में मनमुटाव हुआ और उसके बाद रविशंकर ने पत्नी पर चाकू से एक के बाद एक कई बार हमला कर दिया. इसके 2 घंटे बाद उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.
पुलिस मौके पर पहुंची तो रविशंकर अंदर कमरे में ही बैठा था पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. बहन की हत्या की खबर सुनते ही सरिता और जीजा मुन्ना भी घर पहुंच गए। हत्या के बाद घर में कोहराम मच गया सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि रवि शंकर ने सपना से कहा कि अपनी आंखें बंद करो मैं तुम्हें एक लॉकेट दूंगा और सपना ने आंखें बंद कर ली. इसके बाद रविशंकर ने उस पर चाकू से कई बार कर दिया. लेकिन इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि सपना 7 महीने गर्भ से थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण फिलहाल सामने नहीं आया है. लेकिन पुलिस अवैध संबंध सहित अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.
वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र गंगानगर में अम्हेड़ा गांव है जहां पर एक महिला अपनी बड़ी बहन के घर पर आई थी. सूचना प्राप्त हुई की वहां पर उस महिला का पति आया और किसी बात पर उनकी अनबन हुई. इसके बाद उसने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद पत्नी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों से तहरीर लेकर उस आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है
ADVERTISEMENT
