बुर्का पहन होठों पर लगाई लिपस्टिक और छिप गया महिलाओं के बीच... वृंदावन में ऐसे पकड़ा गया रेप का आरोपी राजेंद्र सिसोदिया

50 साल का राजेंद्र सिसोदिया आरएसी बटालियन का बर्खास्त जवान है. राजेंद्र ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक 16 साल की नाबालिग के साथ रेप किया. अब पुलिस ने इसे वृंदावन से गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान आरोपी बु्र्के के अंदर लिपस्टिक लगाकर छुपा हुआ था.

Police arrested Rajendra Sisodia

यूपी तक

31 Dec 2025 (अपडेटेड: 31 Dec 2025, 12:24 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के वृंदावन से पुलिस ने राजस्थान के घौलपुर के रहने वाले रेप के आरोपी राजेंद्र सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजेंद्र सिसोदिया शातिर तरीके से अपनी पहचान छिपाने के लिए  वृंदावन में बुर्का पहनकर और होठों पर लिपस्टिक लगाकर महिलाओं के बीच छिपा हुआ था. राजेंद्र सिसोदिया ने धौलपुर में एक 16 साल की लड़की को रेलवे में नौकरी देने का झांसा देकर घर पर बुलाया था. इस दौरान लड़की के साथ उसका भाई भी आरोपी के घर गया था. लेकिन राजेंद्र ने लड़की के भाई को डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी कराने के लिए घर से बाहर भेज दिया. आरोप है कि इस दौरान उसने नाबालिग के साथ रेप किया. फिर मौके फरार हो गया था जिसकी तलाश की जा रही थी. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था. इसके साथ ही उसके मकान के बाहरी हिस्से पर धौलपुर नगर परिषद ने बीते शुक्रवार को बुलडोजर चलाया था. 

यह भी पढ़ें...

एडमिट कार्ड देने के लिए घर पर बुलाया फिर किया रेप

यह घटना 15 दिसंबर की है. 50 साल के राजेंद्र सिसोदिया की मुलाकात पीड़िता के पिता से एक अस्पताल में हुई थी. इस दौरान राजेंद्र ने बताया कि वह आरएसी बटालियन का जवान है. इस दौरान राजेंद्र ने रेलवे पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 16 साल की नाबालिग लड़की को एडमिट कार्ड के बहाने अपने घर बुलाया. जब लड़की अपने भाई के साथ वहां पहुंची तो आरोपी ने चालाकी से उसके भाई को दस्तावेजों की फोटोकॉपी कराने के बहाने बाहर भेज दिया. भाई के जाते ही उसने नाबालिग के साथ रेप किया और मौके से फरार हो गया.

पहचान छुपाकर भाग रहा था जगह-जगह

वारदात के बाद आरोपी अपनी पहचान बदलने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था. वह कभी ट्रैक सूट तो कभी जैकेट पहनकर पुलिस को चकमा दे रहा था. वह खुद को पुलिस इंस्पेक्टर या रिटायर्ड डिप्टी एसपी बताकर लोगों को बेवकूफ कर रहा था. इस दौरान वह पुलिस से भागते-भागते वृंदावन पहुंच गया. यहां  गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने सिर मुंडवा लिया और बुर्का पहनकर रहने लगा. पुलिस को महिला के भेष में उसकी चाल-ढाल पर शक हुआ. पीछा करने पर जब उसे पकड़ा गया और बुर्का हटाया गया तो पुलिस भी दंग रह गई. आरोपी ने बुर्के के अंदर लिपस्टिक लगा रखी थी. 

धौलपुर एसपी विकास सांगवान ने बताया कि राजेंद्र सिसोदिया एक शातिर अपराधी है.वह आरएसी बटालियन में तैनात था. लेकिन पॉक्सो,अपहरण और मारपीट जैसी वारदातों के कारण उसे पहले ही बर्खास्त किया जा चुका था.आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर,डिप्टी एसपी और पुलिस का अधिकारी बनकर नाबालिग लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर शिकार बनाता था.उसके खिलाफ कुल 5 मामले दर्ज हैं. पुलिस की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी. आरोपी की गिरफ्तारी से पहले बीते शुक्रवार को धौलपुर नगर परिषद ने उसके मकान के अवैध हिस्से पर बुलडोजर भी चलाया था. गिरफ्तारी के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी राजेंद्र सिसोदिया का धौलपुर शहर की सड़कों से पैदल जुलूस निकाला.जुलूस के दौरान पुलिस ने उसके मुंह से बुरका हटा दियागया था.

(इनपुट: उमेश मिश्रा)

    follow whatsapp