बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन का झांसा देकर कई महिलाओं के बनाए अश्लील वीडियो... फिर एक लड़की ने खोली प्रिंस वर्मा की पोल

Mathura Crime News: वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर का नकली पांडा बनकर महिलाओं को फंसाने वाला प्रिंस वर्मा पुलिस की रडार पर. वीआईपी दर्शन के नाम पर अश्लील वीडियो बनाकर करता था परेशान.

Mathura Crime News

मदन गोपाल

16 Jan 2026 (अपडेटेड: 16 Jan 2026, 11:06 AM)

follow google news

Mathura Crime News: प्रिंस वर्मा उर्फ प्रिंस ठाकुर. यह वही नाम है जिसने वृंदावन की पवित्र गलियों में अपवित्र खेल खेला है. खुद को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का पांडा बताने वाला यह युवक VIP दर्शन कराने के नाम पर महिलाओं और युवतियों को अपने जाल में फंसाता था. उसका असली मकसद अश्लील वीडियो बनाकर उगाही करना था. प्रिंस का असली चेहरा सामने आने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पुलिस फरार आरोपी प्रिंस की तलाश में जुट गई है.  

यह भी पढ़ें...

सामने आई एक युवती ने खोली प्रिंस की पोल

प्रिंस का शिकार बनने वाली एक युवती ने जब पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई तो इस शातिर अपराधी की पोल खुल गई. करीब एक साल पहले इस युवती की मुलाकात प्रिंस से हुई थी. प्रिंस ने खुद को मंदिर का रसूखदार पांडा बताया और वीआईपी दर्शन का लालच देकर युवती से दोस्ती कर ली. धीरे-धीरे उसने शादी का झांसा देकर युवती को अपने विश्वास में ले लिया.

पीड़िता का आरोप है कि प्रिंस ने उसे बांके बिहारी मंदिर के वीआईपी दर्शन कराने के बहाने बुलाया था और फिर एक शॉप पर कॉफी पिलाने के लिए ले गया. वहीं उसने धोखे से युवती का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. अश्लील वीडियो बनाने के बाद प्रिंस ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया. उसने युवती से एक लाख रुपये की डिमांड की. युवती ने पैसे देने से मना कर दिया. पैसे न मिलने पर प्रिंस ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो वायरल हो गया. 

पुलिस की रडार पर प्रिंस

वृंदावन कोतवाली में इस मामले के पहुंचने पर हड़कंप मच गया. सीओ सदर प्रीतम पाल सिंह ने यूपी Tak को बताया कि अश्लील वीडियो वायरल होने की सूचना पर पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब प्रिंस वर्मा उर्फ प्रिंस ठाकुर की तलाश कर रही है. चर्चा है कि वह इसी तरह कई और महिलाओं को होटल में मुलाकात के बहाने बुलाकर उनके वीडियो बना चुका है. 

    follow whatsapp