Mathura Crime News: प्रिंस वर्मा उर्फ प्रिंस ठाकुर. यह वही नाम है जिसने वृंदावन की पवित्र गलियों में अपवित्र खेल खेला है. खुद को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर का पांडा बताने वाला यह युवक VIP दर्शन कराने के नाम पर महिलाओं और युवतियों को अपने जाल में फंसाता था. उसका असली मकसद अश्लील वीडियो बनाकर उगाही करना था. प्रिंस का असली चेहरा सामने आने के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ है. पुलिस फरार आरोपी प्रिंस की तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
सामने आई एक युवती ने खोली प्रिंस की पोल
प्रिंस का शिकार बनने वाली एक युवती ने जब पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई तो इस शातिर अपराधी की पोल खुल गई. करीब एक साल पहले इस युवती की मुलाकात प्रिंस से हुई थी. प्रिंस ने खुद को मंदिर का रसूखदार पांडा बताया और वीआईपी दर्शन का लालच देकर युवती से दोस्ती कर ली. धीरे-धीरे उसने शादी का झांसा देकर युवती को अपने विश्वास में ले लिया.
पीड़िता का आरोप है कि प्रिंस ने उसे बांके बिहारी मंदिर के वीआईपी दर्शन कराने के बहाने बुलाया था और फिर एक शॉप पर कॉफी पिलाने के लिए ले गया. वहीं उसने धोखे से युवती का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. अश्लील वीडियो बनाने के बाद प्रिंस ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया. उसने युवती से एक लाख रुपये की डिमांड की. युवती ने पैसे देने से मना कर दिया. पैसे न मिलने पर प्रिंस ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो वायरल हो गया.
पुलिस की रडार पर प्रिंस
वृंदावन कोतवाली में इस मामले के पहुंचने पर हड़कंप मच गया. सीओ सदर प्रीतम पाल सिंह ने यूपी Tak को बताया कि अश्लील वीडियो वायरल होने की सूचना पर पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब प्रिंस वर्मा उर्फ प्रिंस ठाकुर की तलाश कर रही है. चर्चा है कि वह इसी तरह कई और महिलाओं को होटल में मुलाकात के बहाने बुलाकर उनके वीडियो बना चुका है.
ADVERTISEMENT









