उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंलवार शाम तक कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर अब 14 हो गई है. संक्रमितों में विदेशी नागरिक और विदेश यात्रा से लौटे लोग शामिल हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
जिले के कोरोना नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह ने बताया कि जनपद में कोरोना का दायरा एक बार फिर से बढ़ने लगा है और मंगलवार को सात लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.
उन्होंने बताया कि जनपद में सात नए संक्रमित मिलने के बाद जनपद में उपचाराधीन मामलों की संख्या 14 हो गई है. इनमें से चार लोग जनपद से बाहर जा चुके हैं और शेष का इलाज चल रहा है.
यूपी में मिला एक और ओमीक्रॉन केस, सिद्धार्थनगर में विदेश से लौटा युवक कोरोना संक्रमित
ADVERTISEMENT
