Lucknow News: LDA 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) नवरात्रि के शुभ अवसर पर घर खरीदने का बेहतरीन मौका लेकर आया है. ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना के तहत लखनऊ के प्राइम लोकेशंस पर 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹22 लाख से ₹1 करोड़ तक है. इस योजना के अंतर्गत खरीदारों को विशेष फेस्टिव और एक्सक्लूसिव ऑफर्स का लाभ भी मिलेगा, जिससे उन्हें बड़ी बचत का मौका मिलेगा.
ADVERTISEMENT
फेस्टिव ऑफर का फायदा उठाएं
एलडीए की इस योजना में कई नामी हाउसिंग प्रोजेक्ट जैसे श्रवण, आद्रा, सनराइज, मृगशिरा, मघा, आश्लेषा, सोपान एनक्लेव-2, पूर्वा, रतनलोक और स्मृति अपार्टमेंट शामिल हैं. इन प्रोजेक्ट्स में ₹45 लाख से कम के फ्लैट पर ₹1.50 लाख और ₹45 लाख से अधिक कीमत वाले फ्लैट पर ₹2 लाख तक की छूट दी जा रही है. यह फेस्टिव ऑफर 31 मार्च 2025 से 30 जून 2025 तक मान्य रहेगा.
विशेष ऑफर के तहत अतिरिक्त छूट
अगर आप अभी फ्लैट बुक करते हैं, तो आपको विशेष छूट भी मिलेगी:
✔ ₹22 लाख से ₹50 लाख तक के फ्लैट पर ₹1 लाख की छूट
✔ ₹50 लाख से ₹75 लाख तक के फ्लैट पर ₹1.5 लाख की छूट
✔ ₹75 लाख से अधिक कीमत वाले फ्लैट पर ₹2.5 लाख की छूट
यह विशेष ऑफर 21 अक्टूबर 2024 से 7 अप्रैल 2025 तक लागू रहेगा.
सरकारी कर्मचारियों को खास फायदा
सरकारी कर्मचारी 25% भुगतान पर और आम नागरिक 35% भुगतान पर तुरंत फ्लैट का कब्जा ले सकते हैं. इसके अलावा, 45 से 90 दिनों के भीतर पूरी राशि जमा करने पर 6% से 3% तक की छूट भी मिलेगी. इस योजना के तहत अब खरीदार एक से अधिक फ्लैट भी खरीद सकते हैं.
कैसे करें बुकिंग?
फ्लैट की विस्तृत जानकारी और पंजीकरण से संबंधित सभी जानकारियों के लिए इच्छुक लोग टोल-फ्री नंबर 1800-1800-5000 (सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, बिक्री से जुड़ी जानकारी के लिए 7081100460 और 7081100260 पर संपर्क किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT
