कौन है 100 करोड़ का मालिक 'छांगुर बाबा' जो ब्राह्मण राजपूत लड़कियों के रेट करता था फिक्स? 

UP News: अवैध धर्मांतरण के रैकेट चलाने के आरोप में ATS ने छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. आप इस खबर में छांगुर बाबा की पूरी कहानी जानिए.

Changur Baba

संतोष शर्मा

• 11:40 AM • 07 Jul 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण का नेटवर्क चलाने के आरोप में पुलिस ने जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. यूपी ATS ने दावा किया है कि गिरफ्तार छांगुर बाबा और उसकी संस्थाओं से जुड़े खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक का लेन-देन हुआ है. ऐसी जानकारी मिली है कि अब इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत जांच हो सकती है. इस बीच इस मामले को लेकर छांगुर बाबा की चर्चा तेज है. आप इस खबर में आगे छांगुर बाबा की पूरी जानकारी विस्तार से हासिल कीजिए.

यह भी पढ़ें...

सड़कों पर अंगूठी बेचता था छांगुर बाबा

जानकारी मिली है कि छांगुर बाबा कभी सड़कों को अंगूठी और नग बेचने का काम करता था. ATS का दावा है कि वही छांगुर बाबा अब 100 करोड़ का मालिक बन गया है, उसके पास अब आलीशान कोठियां और लग्जरी कार हैं. ATS ने छांगुर बाबा की रिपोर्ट बनाकर ED को सौंप दी है. मगर आपको यह भी बता दें कि ATS ने छांगुर बाबा को अवैध धर्मांतरण का रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्ट किया है. मधपुर गांव की कोठी उसके नेटवर्क का मुख्य अड्डा था. जहां से उसका पूरा नेटवर्क संचालित होता था.

आपको बता दें कि छांगुर बाबा के नेटवर्क के 14 मुख्य सहयोगियों की तलाश में एटीएस और एसटीएफ की टीमें जुटी हैं. इनमें कथित पत्रकार से लेकर अन्य नामचीन चेहरे हैं. जिन नामों की तलाश है उनमें महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, पैमैन रिजवी (कथित पत्रकार) और सगीर शामिल हैं. गिरोह के कई सदस्य आजमगढ़, औरैया, सिद्धार्थनगर जैसे जिलों से हैं और इनके खिलाफ पहले से एफआईआर दर्ज है. इनकी गिरफ्तारी से गिरोह के नेटवर्क के और गहरे राज सामने आ सकते हैं.

शातिर दिमाग छांगुर बाबा ने किया था ये काम

हैरतअंगेज बात यह सामने आई है कि पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए शातिर दिमाग छांगुर बाबा ने अपने ही करीबी नवीन रोहरा का परिवार संग धर्मांतरण करवाया था. धर्मांतरण के बाद छांगुर बाबा ने उसे अपना नाम जमालुद्दीन दे दिया था. एटीएस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि गरीब व मजबूर लोगों को लालच देकर धर्मांतरण के लिए निशाना बनाया जा रहा था.   

छांगुर बाबा ने लड़कियों के लिए ये रेट के थे फिक्स

इस रैकेट का तरीका बेहद चौंकाने वाला है. गरीब, मजदूर और मजबूर लोगों को लालच देकर धर्मांतरण के लिए टारगेट किया जाता था. अगर कोई बात नहीं मानता था, तो बाबा पुलिस थाने और कोर्ट के जरिए फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर प्रताड़ित करता था. जांच में यह भी सामने आया है कि धर्मांतरण के लिए अलग-अलग जाति की लड़कियों को लाने के लिए अलग-अलग रेट फिक्स था:

  • ब्राह्मण, सरदार और क्षत्रिय लड़कियों के इस्लाम स्वीकार करने पर 15 से 16 लाख रुपए दिए जाते थे. 
  • पिछड़ी जाति की लड़कियों के लिए 10 से 12 लाख रुपए का भुगतान किया जाता था. 
  • अन्य जाति की लड़कियों को 8 से 10 लाख रुपए दिए जाते थे. 

ADGP अमिताभ यश ने क्या बताया?

यूपी के ADGP (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश ने बताया कि जमालुद्दीन बाबा ने अब तक 40 से 50 बार इस्लामिक देशों की यात्रा की है. जांच में यह भी पाया गया है कि बलरामपुर में उसने कई संपत्तियां भी खरीदी हैं. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और यूपी एटीएस जांच कर रही है. फिलहाल इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एसटीएफ का कहना है कि इस नेटवर्क की पहुंच पूरे भारत में फैली हुई है. विदेशी फंडिंग खासकर खाड़ी देशों से आने की बात सामने आई है, जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ब्राह्मण, राजपूत लड़कियों को 15-15 लाख देकर बरगलाने वाले छांगुर की साथी नीतू उर्फ नसरीन कौन है? इसके कांड तो और बड़े

    follow whatsapp