Lucknow Crime News: लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सड़क पर खून से लथपथ 2 शव मिले थे. यहां आईटीआई छात्र मनोज और रेलवे में कार्यरत रोहित की हत्या कर दी गई थी. हत्या इतने भयानक तरीके से हुई थी कि शवों को देखना भी मुश्किल था. अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है.
ADVERTISEMENT
बीते 21 मार्च को काकोरी के बरकताबाद में दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने लखीमपुर में तैनात सिपाही को पकड़ा है. इस डबल मर्डर का आरोपी सिपाही महेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन में तैनात है. ये काकोरी के तेजकिशनखेड़ा का रहने वाला है. जांच में सामने आया है कि सिपाही की पत्नी का मृतक मनोज के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर सिपाही ने मनोज और उसके दोस्त रोहित की हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस सिपाही और उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है.
पत्नी से फोन कर मनोज को बुलवाया था
जांच में सामने आया है कि सिपाही महेंद्र ने अपनी पत्नी के माध्यम से मनोज को फोन करवाया था. इस दौरान करीब 35 फोन किए गए थे, जिसके बाद मनोज और उसका दोस्त रोहित आए थे. जैसे ही मनोज और रोहित वहां पहुंचे, महेंद्र ने दोनों के ऊपर धारदार हथियार से वार कर दिए और उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
अवैध संबंधों के चक्कर में गई मनोज और रोहित की जान
बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही महेंद्र को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध मनोज के चल रहा है. ऐसे में उसने हत्या की साजिश रची और दोनों को दर्दनाक मौत दे डाली. उसने अपनी पत्नी के माध्यम से मनोज को फोन करवाया और फिर जब मनोज और उसका दोस्त रोहित मिलने आए, तो वापसी में दोनों को मौत के घाट उतार दिया.
मनोज और रोहित को कैसे मारा?
आरोपी सिपाही महेंद्र ने मनोज पर अपना सबसे अधिक गुस्सा निकाला. सिपाही ने मनोज पर चापड़ से 18 से 20 वार किए. दूसरी तरफ सिपाही ने रोहित पर सिर्फ 1 वार ही किया, जिसमें उसकी मौत हो गई. माना जा रहा है कि मनोज को मारने के बाद भी सिपाही ने उसपर कई वार किए हैं.
जांच में सामने आया है कि जिस समय सिपाही मनोज और रोहित को मार रहा था, उस समय सिपाही की पत्नी बीच-बचाव की कोशिश कर रही थी. इस दौरान सिपाही की पत्नी की भी उंगली चापड़ से कट गई है.
आरोपी सिपाही कैसे पकड़ा गया?
मिली जानकारी के मुताबिक, डबल मर्डर को अंजाम देने के बाद सिपाही महेंद्र कुमार लखीमपुर भाग गया. पुलिस ने उसकी मोबाइल डिटेल खंगाली तो आरोपी को हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT
